कोरिया ओपन: परूपल्ली कश्यप पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में


इंचियोन। विश्व के 30वें नंबर के खिलाड़ी भारत के परूपल्ली कश्यप ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अकेले विजय अभियान बरकरार रखते हुये गुरूवार को पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। कोरिया ओपन में अकेले भारतीय चुनौती संभाल रहे कश्यप ने दूसरे दौर में मलेशिया के लियू डेरेन को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 11-21, 21-12 से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया। करियर के पांचवें मैच में कश्यप ने अब डेरेन के खिलाफ अपना 3-2 का रिकार्ड बना लिया है। भारतीय खिलाड़ी का क्वार्टरफाइनल में जान ओ जोर्गेनसन से मुकाबला होगा जिन्होंने आठवीं वरीय इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को 17-21, 21-16, 21-13 से उलटफेर का शिकार बनाया। हालांकि कश्यप के लिये 23वीं रैंक गिनटिंग को हराना चुनौतीपूर्ण हो सकता है जिनसे करियर के कुल छह मुकाबलों में वह चार बार हार चुके हैं। तीन गेमों तक चले मैच में कश्यप ने दूसरा गेम गंवाने के बाद निर्णायक गेम में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने मैच में कुल 103 अंकों में से 53 जीते जबकि विपक्षी खिलाड़ी ने 50 अंक जीते। कश्यप ने तीन गेम प्वांइट भी लिये।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा