कोरिया ओपन: सेमीफाइनल में हारे कश्यप, मिला कांस्य पदक


इंचियोन। परूपल्ली कश्यप का का रिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को पुरूष एकल सेमीफाइनल में नंबर वन केंतो मोमोता के हाथों हार के साथ सफर समाप्त हो गया, जिसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गयी। टूर्नामेंट में अकेले ही भारतीय चुनौती संभाल रहे कश्यप को पुरूष एकल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय जापान के मा मोता के हाथों 13-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। दोनों के बीच 40 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोता पूरी तरह हावी दिखाई दिये। उन्होंने कुल 70 अंकों में 42 जीते जबकि कश्यप केवल 28 अंक ही जीत पायेइसके अलावा मोमोता ने 3 गेम प्वांइट भी अपने नाम किये जबकि कश्यप को एक भी गेम प्वांइट नहीं मिला। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी की कश्यप के खिलाफ करियर में यह तीसरी जीत है। भारतीय खिलाड़ी शीर्ष वरीय मोमोता से अपने करियर में कभी जीत दर्ज नहीं कर सके हैं। उन्होंने मा मोता से चार वर्ष पहले इंडोनेशिया ओपन में शिकस्त झेली थी। मैच के पहले गेम में मोमोता ने शुरूआत से ही बढ़त बनाये रखी और 8-5 के स्कोर के बाद 18-10 के साथ अपनी थिति मजबूत कर ली। उन्होंने फिर लगातार चार अंक लेकर कश्यप को 21-13 से पीछे छोड़ गेम समाप्त किया। दूसरे गेम में दोनों के बीच कई रोमांचक पल देखने को मिले जब कश्यप ने पिछड़ने के बाद लगातार पांच अंक लेकर मोमोता से 12-12 से स्कोर बराबर किया। हालांकि नंबर एक जापानी खिलाड़ी ले लगातार छह अंक लेते हुये 18-12 से कश्यप को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इस गेम में दो गेम अंक जीते और 21-15 पर गेम समाप्त कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जापानी खिलाड़ी का अब खिताब के लिये दूसरी वरीय चीनी ताइपे के चूतिएन चेन से मुकाबला होगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा