आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: जमुना बोरो ने 54 किग्रा वर्ग में मुकाबला जीता


नयी दिल्ली। प्रेसीडेंट कप की स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने रूस के उलान उदे में चल रही आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को विजयी शुरुआत देते हुए शुक्रवार को 54 किग्रा वर्ग में अपना मुकाबला जीत लिया। असम की जमुना ने मंगोलिया की मीचिदमा एर्दैनेदलाई को एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीट दिया। जमुना ने जीत के बाद कहा कि विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला मुकाबला जीतना ख़ास अनुभव है22 वर्षीय जमुना का अगला मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त अल्जीरिया क्वीदाद एस्फोह से होगा जिन्हे पहले राउंड में बाई मिली है। टूर्नामेंट में शनिवार को नीरजा 57 किग्रा और स्वीटी बोरो 75 किग्रा में उतरेंगी।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा