अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच नियुक्त


नयी दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अगले संस्करण के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी माइक हैसन के दो वर्ष का अनुबंध पूरा होने के बाद उनकी जगह कुंबले को चुना गया है। कुंबले वर्ष 2016-17 में भारतीय टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं। आईपीएल में वह पहली बार किसी टीम में बतौर कोच के तौर पर नियुक्त किये जा रहे है। इससे पहले कुंबले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की कप्तानी भी कर चुके हैं और बाद में वह इसी टीम के मेंटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक कुंबले इसके अलावा वह मुंबई इंडियंस के भी मेंटर रहे हैं। गौरतलब है कि किंग्स इलेवन की टीम इस वर्ष अंक तालिका में छठे और 2018 में सातवें स्थान पर रही थी। पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब जीतने में असफल रही है। हालांकि वर्ष 2014 में वह उप विजेता रहे थे और उन्हें कोलकाता से हार को सामना करना पड़ा था।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा