भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को किया क्लीन स्वीप


वड़ोदरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम वनडे में नजदीकी संघर्ष में दक्षिण अफ्रीका को सोमवार को छह रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में 146 रन का सामान्य स्कोर बनाने के बावजूद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मेहमान टीम को 48 ओवर में 140 रन पर समेट दिया। मैच में 10 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लेने वाली एकता बिष्ट को प्लेयर ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज 3-1 से जीती थी। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन और शिखा पांडेय ने 40 गेंदों में छह चौके के सहारे 35 रन बनाये। पूनम राउत ने 15, कप्तान मिताली राज ने 11 और मानसी जोशी ने 12 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैप ने तीन विकेट लिए जबकि शबनम इस्माइल और आयाबोंगा खाका को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैप ने 29, कप्तान सुन लुस ने 24 और लाउरा वोल्वार्ट ने 23 रन बनाये। एकता बिष्ट के तीन विकेटों के अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड ने दो-दो विकेट लिए।


मारिजेन कैप को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा