चौथे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 51 रन से हराया


सूरत। शेफाली वर्मा की 46 रन आक्रामक पारी और पूनम यादव के तीन तथा राधा यादव के दो विकेट की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वर्षा बाधित चौथे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को 51 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। मैच में वर्षा के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 17-17 कर दी गयी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारत ने 17 ओवर में चार विकेट पर 140 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में सात विकेट पर मात्र 89 रन पर रोक दिया। भारत ने सीरीज का पहला मैच 11 रन से जीता था जबकि अगले दो मैच बारिश के कारण रद्द रहे थे। भारत ने चौथा मैच 51 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए सात ओवर में 52 रन जोड़े। स्मृति मंधाना 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुईं। ओपनर शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 46 रन ठोके। जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 33 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मात्र नौ गेंदों पर 16 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा 16 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नादिने डी क्लर्क ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की कसी गेंदबाजी के सामने घुटने तक गयी। मेहमान टीम की तरफ से तजमिन ब्रिट्स 20 और एल वोल्वार्ट 23 ही दहाई की संख्या में पहुंचने वाली दो बल्लेबाज रहीं। पूनम यादव ने 13 रन पर तीन विकेट और राधा यादव ने 16 रन पर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा