एक आयोजन नहीं बल्कि एक आंदोलन की शुरूआत है प्लॉग रन: किरेन रिजीजू

» किरेन रिजीजू ने इन्दिरा गांधी स्टेडियम से फिट इंडिया प्लॉग रन को झंडी दिखाकर रवाना किया।



नई दिल्ली। युवा और खेल मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजीजू ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी स्टेडियम से फिट इंडिया पलॉग रन को झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री रिजीजू के साथ इस अवसर पर पलॉगर रिपु दमन, कई जाने-माने खिलाड़ी, दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के छात्र, डॉक्टर, गैर-सरकारी संगठनों और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित थे।



केन्द्रीय मंत्री ने फिट इंडिया प्लॉग रन का हिस्सा बनने के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक स्वस्थ और स्वच्छ देश के निर्माण की दिशा में की गई इस पहल में समाज के सभी वर्गों का शामिल होना उत्साहवर्धक और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह प्लॉग रन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ऐसे भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में उठाया गया कदम है, जिसमें देश का हर नागरिक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।



श्री रिजीजू ने कहा कि देश तभी स्वस्थ हो सकता है, जब हर नागरिक स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि प्लॉग रन जैसा कार्यक्रम न केवल पूरे देश में आयोजित किया गया है, बल्कि विदेशों से भी ऐसी गतिविधियों के समाचार मिल रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरुकता आती है। यह केवल एक दिन का ही आयोजन नहीं है, बल्कि एक आंदोलन की शुरूआत है, जो निरंतर चलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि फिट इंडिया अभियान देश को महान बनाने की दिशा में उठाया गया कदम हैउनहोंने कहा कि आज हम राषट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं। ऐसे में पलॉगिंग जीवन के हर क्षेत्र में स्वच्छता लाने की उनकी दूर ष्टि एक श्रद्धांजलि है, क्योंकि प्लॉगिंग जॉगिंग के दौरान कचरा और विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे को बीनने का एक अभियान है। नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस केंद्र और देश भर के सरकारी और निजी सं थान भी प्लॉग रन का आयोजन कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वास्थ्य और स्वच्छता लोगों के जीने का एक तरीका बन सकेमाननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 सितंबर, 2019 को प्रसारित अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिये प्रत्येक भारतीय नागरिक का प्लॉगिंग के माध्यम से अपने जीवन में फिटनेस और स्वच्छता को समाहित करने का आह्वान किया था।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा