मयंक ने ठोका करियर का पहला दोहरा शतक

> 317 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर भारत ने बनाया 502 रन का पहाड़नुमा स्कोर


> मयंक ने ठोका करियर का पहला दोहरा शतक, पांचवें टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक पर पहुंचे हैं मयंक।


> भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।



विशाखापत्तनम। ओपनरों मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) की करिश्माई बल्लेबाजी तथा दोनों के बीच 317 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को सात विकेट पर 502 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। मयंक ने अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला और 371 गेंदों पर 215 रन बनाये जबकि रोहित ने 244 गेंदों पर 176 रन बनाये। इन दोनों शतकधारियों की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने अपनी पारी में एक समान 23 चौके और छह छक्के लगाए। दोनों के बीच 82 ओवर में 317 रन की जबरदस्त साझेदारी हुई और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले। भारत ने कल के बिना कोई विकेट खोये 202 रन से आगे खेलना शुरू किया था और कप्तान विराट कोहली ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। रोहित ने 115 और मयंक ने 84 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था। विराट ने 20, अजिंक्या रहाणे ने 15, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 30, हनुमा विहारी ने 10 और रिद्धिमान साहा ने 21 रन बनाये जबकि चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के लिए दिन का शेष समय अच्छा नहीं रहा और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए दो विकेट झटक लिए। अश्विन ने अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले एडन मारक्रम को बोल्ड किया और थ्यूनिस डी ब्रून को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। मारक्रम ने पांच और ब्रून ने चार रन बनाये। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने डेन पिएट को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को गहरे संकट में डाल दिया। पिएट का खाता नहीं खुला। स्टंप्स के समय ओपनर डीन एल्गर 27 और तेम्बा बावुमा दो रन बनाकर क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।हले टेस्ट का पहला दिन यदि हिटमैन रोहित के नाम रहा था तो दूसरा दिन पूरी तरह मयंक के नाम रहा। मयंक ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। मयंक ने पहले सत्र में अपना शतक पूरा किया और लंच के बाद दोहरा शतक जड़ दिया। भारतीय पारी के 115वें ओवर में केशव महराज की पहली गेंद पर दो रन लेकर मयंक ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। कर्नाटक के 28 वर्षीय मयंक का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन था और वह अपने पांचवें टेस्ट में अपने पहले दोहरे शतक पर पहुंचे हैं। दूसरे दिन के दोनों सत्र मयंक के नाम रहे। पहले सत्र में उन्होंने अपना शतक पूरा किया और दूसरे सत्र में उस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। दोहरा शतक लगाने के साथ ही मंयक चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया है। मंयक से पहले दिग्गज बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई (नाबाद 2001 ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1965 में. विनोद कांबली (224) ने इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में और करुण नायर (नाबाद 303) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में यह कारनामा किया है। इस तरह मयंक भारतीय टीम के लिए 10 साल बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2009 में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 293 रन बनाए थे। मयंक ने इसके साथ ही सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया है। यह उनका भारत में पहला टेस्ट मैच है। इस तरह उन्होंने भारत में खेले गए अपने पहले ही टेस्ट मैच में न सिर्फ शतक, बल्कि दोहरा शतक जमा दिया। रोहित और मयंक ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की। भारतीय टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी ने 300 से उपर की साझेदारी निभाई है। वीनू मांकड और पंकज रॉय ने 1956 में चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी में 413 रन तथा सहवाग और राहल द्रविड़ ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में पहले विकेट के लिए 410 रन जोड़े थे। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले सहवाग और द्रविड़ ने 2008 में चेन्नई में दूसरे विकेट के लिए 268 रन जोड़े थे। दोनों ओपनरों ने कुल 391 रन बनाये जो किसी टेस्ट पारी में तीसरे सर्वाधिक ओपनरों का सर्वाधिक योग है। अपनी साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड बना डाला। रोहित और मयंक ने पहली पारी के दौरान कुल 12 छक्के लगाए। इसमें से रोहित के बल्ले से 6 छक्के और मयंक के बल्ले से 6 छक्के निकले। इससे पहले साल 1994 और 2009 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय ओपनर्स ने 8-8 छक्के लगाए थे। रोहित अपने दोहरे शतक से जब 24 रन दूर थे कि तभी लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज को मारने की कोशिश में स्टंप हो गए। भारत को दूसरा झटका जल्द लग गया जब पुजारा को तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने बोल्ड कर दिया। पुजारा ने 17 गेंदों में छह रन बनाये। मयंक और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। विराट को सेनुरन मुथुसामी ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। भारतीय कप्तान ने 40 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाये। केशव महाराज ने रहाणे और विहारी के विकेट भी लिए जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर डीन एलार ने मयंक का कीमती विकेट लिया। साहा को डेन पिएट ने आउट किया। जडेजा 46 गेंदों में एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। महाराज ने 55 ओवर की मैराथन गेंदबाजी में 189 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि फिलेंडर, पिएट, मुथुसामी और एल्गर को एक-एक विकेट मिला।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को स्कोर इस प्रकार रहा:


स्कोरबोर्ड


भारत पहली पारी


मयंक अग्रवाल का पिएट बो एलगर.. ............. 215


रोहित शर्मा स्ट डी कॉक बो महाराज ........... 176


चेतेश्वर पुजारा बो फिलेंडर.. ........................ 06


विराट कोहली का एंड बो मुथुसामी............... 20


अजिंक्या रहाणे का बावुमा बो महाराज........... 15


रवींद्र जडेजा नाबाद.......................... 30


हनुमा विहारी का एलार बो महाराज... ............... 10


रिद्धिमान सहा का मुथुसामी बो पिएट............ 21


रावचद्रन आश्वन नाबाद................................. 01


अतिरिक्त:8 कुल: 136 ओवर में सात विकेट पर 502 पारी घोषित


विकेट पतन: 1-317, 2-324, 3-377, 4-431, 5-436, 6-457, 7-494


गेंदबाजी: फिलेंडर............22-4-68-1


रबादा...............24-7-66-0


महाराज............55-6-189-3


पिएट...............19-1-107-1


मुथुसामी..........15-1-63-1


एल्गर..............1-0-4-1


दक्षिण अफ्रीका पहली पारी


डीन एल्गर खेल रहे. ....................... 27


एडन मारक्रम बो अश्विन. .............05


थ्यूनिस डी ब्रून का साहा बो अश्विन ............. 04


डेन पिएट बो जडेजा ............................. 00


तेम्बा बावुमा खेल रहे ........................ 02


अतिरिक्त: 1


कुल: 20 ओवर में 3 विकेट पर 39


विकेट पतन: 1-14, 2-31, 3-34


गेंदबाजी:


इशांत .............2-0-8-0


शमी .............2-2-0-0


अश्विन...........8-4-9-2


जडेजा ............8-1-21-1


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा