ईट राइट ईट सेफ अभियान के अंतर्गत कुल 2345 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन के आदेशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जनपद में जनपद में 4 नवंबर से 18 नवंबर तक चलाये जा रहे ईट राइट ईट सेफ ईट सस्टनेबली के क्रम में शनिवार 16 नवंबर को 5 कॉलेज / विद्यालय में जागरूकता अभियान आयोजित किए गए जिसमें सत्यवती पब्लिक स्कूल, मोहम्मदाबाद के 845 बालक व 400 बालिकाएं  समेत कुल 1245 विद्यार्थी, भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद के 946 बालक, प्राथमिक विद्यालय, नदौरा के 40 बालक व 50 बालिकाएं समेत 90 विद्यार्थी, उच्च प्राथमिक विद्यालय, नदौरा के 5 बालक व 17 बालिकाएं समेत 22 विद्यार्थी और उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुढ़नामऊ के 16 बालक व 26 बालिकाएं समेत 42 विद्यार्थियों, जिनका कुल योग 1852 बालक व 493 बालिकाएं  2345 विद्यार्थियों को जागरूक  किया गया।



इस अभियान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष वर्मा, विमल कुमार व आशीष वर्मा द्वारा फास्ट फ़ूड (बर्गर, पिज़्ज़ा, चाऊमीन, व मोमोज़) एवं खुले पके बिक रहे खाद्य पदार्थ, स्टीकर लगे फल आदि से होने वाली हानियों, मौसमी सब्ज़ियों व फलों का अत्यधिक प्रयोग करने के बारे में बताया गया।  तेल चीनी व नमक कम खाने व आवश्यकतानुसार थाली  में भोजन एवं पानी लेने की शपथ दिलाई गयी। साथ ही ईट राइट इंडिया का स्लोगन दिया गया। कार्यक्रम  पाठशाला इंटर कॉलेज के अध्यापक पुष्पेंद्र शर्मा व सत्यवती स्कूल के प्रधानाचार्य फ्रासिस ने परिचयात्मक जानकारी देते हुए बच्चों को खान पान पर विशेष  में बताया गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा