गंगा के किनारे अंत्येष्टि का कार्य न करने दिया जाए: ज़िलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह

> ज़िलाधिकारी ने पांचालघाट का किया औचक निरीक्षण।


> गंगा किनारे गंदगी फैलाने वालों पर होगी प्रभावी कार्यवाही।



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पांचालघाट का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पांचालघाट पर स्थिति शमशान घाट (अंत्येष्टि स्थल) की मरम्मत विनियमित क्षेत्र से कराने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए। जिलाधिकारी ने घाट पर लगे सफाई कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि अंत्येष्टि स्थल पर शव दहन का कार्य करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए। गंगा के किनारे अंत्येष्टि का कार्य न करने दिया जाए। मौके पर सफाई कर्मचारी ने बताया कि हमारी कोई बात नहीं मानता है।  जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अंत्येष्टि स्थल पर ही शव दहन का कार्य सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छाग्रहियों एवं पुलिस फाॅर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। गंगा स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को शव दहन का कार्य अंत्येष्टि स्थल पर ही करने / घात के किनारे शव दहन न करने हेतु घाट पर जगह जगह जागरूकता बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। मौके पर देखा गया कि आज ही घात के किनारे कूड़ा डाला गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान / नगर पालिका फर्रुखाबाद को घाटों की पूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  गलियों से गंगा में आने वाली सभी नालियों में जाली लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जालियों की लगातार सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि नालियों से गंगा में कूड़ा न जाए। ग्राम प्रधान को घात पर बंधे पशुओं को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। पांचालघाट रोड पर लगे सरकारी नलकूप के पानी का डायवर्जन नाली में कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घात पर दुकानों के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपनी दुकानों पर एक एक कूड़ादान रखें, प्रत्येक दिन होने वाले सूखे कूड़े को कूड़ेदान में ही डालना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मौके पर चौकी प्रभारी पांचालघाट ने बताया कि घात पर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने हेतु एक कक्ष बना है। जिसमें ऊपर से लोग झांकते हैं, कक्ष के ऊपर टीन शेड पड़वाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल टीन शेड डलवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गंगा घाट पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत बने स्थल पर विनियमित क्षेत्र से सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पांचालघाट पर लगी स्ट्रीट लाइट की सभी एल ई डी लाइट नहीं जल रही हैं,  ठीक कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा