प्रदेश के 23 जनपदों में आगामी 20 नवंबर को राज्य महिला आयोग द्वारा की जायेगी जनसुनवाई


  • नवंबर माह के तृतीय बुधवार को पूर्वाहन 11ः00 बजे से होने वाली यह महिला जनसुनवाई कानपुर देहात में आयोजित होगी।



लखनऊ। प्रदेश के 23 जनपदों में आगामी 20 नवंबर को राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इस संबंध में सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है। नवंबर माह के तृतीय बुधवार को पूर्वाहन 11ः00 बजे से होने वाली यह महिला जनसुनवाई जनपद सहारनपुर, भदोही, इटावा, सिद्धार्थनगर, हरदोई, महराजगंज, मेरठ, वाराणसी, अमरोहा, आगरा, हापुड़, झांसी, कानपुर देहात, उन्नाव, कौशांबी, अमेठी, सुल्तानपुर, बलिया, श्रावस्ती, एटा, मिर्जापुर, बांदा, मऊ, में आयोजित होगी। इन जनपदों में आयोग द्वारा महिला जनसुनवाई हेतु सदस्य नामित कर दिए गए हैं। जारी पत्र में संबंधित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जनपद में महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारियों को उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। साथ ही जनपद की विगत माह तक महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्याए कृत कार्यवाही की अद्यतन स्थिति एवं विगत जनसुनवाई में आयोग सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत प्रश्न पत्रों पर कृत कार्यवाई की आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें। इसके अतिरिक्त महिला जनसुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा