प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत आवास सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

> जिलाधिकारी ने प्रधानमन्त्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत 36 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये।



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत आवास सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। आवास सप्ताह कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रधानमन्त्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत 36 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये।



मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत 580 लाभार्थियों को प्रथम किश्त से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि अभी तक उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि प्रधानमन्त्री आवास निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानक के अनुसार लम्बाई / चौड़ाई का उपयोग नहीं किया गया है। मानक से अधिक जगह पर निर्माण कार्य कराया गया है। आवासों में प्लास्टर / फर्स का कार्य भी अधूरा है।  उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि के अतिरिक्त धनराशि का उपयोग कर मॉडर्न आवास बनाने का कार्य करें। सभी लाभार्थी अच्छा घर बनाये। निरीक्षण में यह भी देखा गया कि लाभार्थियों को अभी तक मनरेगा के अंतर्गत लेवर का पैसा नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थी को मनरेगा के अंतर्गत ससमय लेवर की धनराशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें समस्त खंड विकास अधिकारी। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से कहा कि गौवंश के संरक्षण हेतु जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है। जनसहयोग से ही गौसंरक्षण अच्छे से हो सकता है। ज़िलाधिकारी ने गौसंरक्षण हेतु जन सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण में जिला प्रशासन को समय समय पर जनसहयोग की आवश्यकता रहेगी। ज़िलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सतेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र सिंह एवं  सतेंद्र सिंह निवासी ग्राम सिंघोली को गौवंश के भरण पोषण में सहयोग प्रदान करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी आर डी ए, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा