पुरुषों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु पुरुष आयोग का गठन होना अति आवश्यक


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर दामन वेलफेयर ट्रस्ट ने रेव 3 मॉल में, पुरुषार्थ में समाज व विश्व को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले और लोगों को रोले मॉडल रोले मॉडल की तरह प्रेरणा देने वाले पुरुषों के सम्मान में, पुरुषों के जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले मुद्दों के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तमान परिपेक्ष्य में जब महिलावादी सम्पूर्ण पुरुष समाज को ही नकारात्मक रूप से चित्रित कर रहे हैं और सरकारें भी भारतीय संविधान से केवल अनुच्छेद 15(3) को बल देकर तथा अनुच्छेद 14, 15(1) व 21 को नज़रअंदाज़ कर मात्र लिंग विशेष की ओर ही अनुचित झुकाव रखती हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि एक ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे पुरुषों के मानवाधिकारों पर विशिष्ट रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। हमारा तथाकथित पुरुष प्रधान समाज भी जितनी सहजता से यह मानता है कि पुरुषों के पास समस्त अधिकार, विशेषाधिकार और शक्तियां हैं, उतना हे सहजता से पुरुषों के इन मुद्दों को ही नज़रअंदाज़ कर देता है जिनका निराकरण अतिआवश्यक है।



इसलिए, वर्तमान परिदृश्य में जहाँ पुरुषों के विरुद्ध समाज और कानूनों में व्याप्त भेदभाव के कारण हर वर्ष औसतन 95000 पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं। पुरुषों की भी महिलाओं की अपेक्षा कम जीवन प्रत्याशा होना, महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की आत्महत्या दर करीब तीन गुना होना, स्कूल छोड़ने वाले बच्चों में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों का दोगुने से भी अधिक होना, प्रोस्ट्रेट कैंसर के विषय में जागरूकता न होना, कार्यस्थल पर होने वाली मृत्यों में अधिकाँश पुरुषों का ही होना, पुरुषों का सर्वाधिक बेघर होना, वरिष्ठ नागरिकों के मुद्दे, पुरुषों की मानसिक सेहत, पुरुषों के लिए कोई बजटीय प्रावधान न होना, पितृत्व धोखाधड़ी से पुरुषों का भी प्रभावित होना,  युद्ध में अधिकांश पुरुषों की ही मृत्यु होना, एक बार महिला के गर्भवती होने के उपरान्त बच्ची को जन्म देने अथवा न देने में पुरुष के पास कोई न्यायिक विकल्प न होना, लैंगिक आधार पर प्रावधानों व कानूनों में भेदभाव होना, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और यौन शोषण के शिकार पुरुषों के लिए कोई कानूनी प्रावधान अथवा मंच न होना, चाइल्ड कस्टडी/ चाइल्ड सपोर्ट के मामलों में घोर असमानता होना आदि जैसे मुद्दों को सम्मिलित करते हुए असीमित समस्याओं के निराकरण के लिए पुरुष आयोग का गठन होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ-साथ अनुपम दुबे, मनीष श्रीवास्तव, धीरज राजपाल, अजय चक्रवर्ती, सतीश दीक्षित उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा