सैन्य भर्ती रैली संपन्न कराने हेतु अधिकरियों की भूमिका तय


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)।  जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्ष्ता में सैन्य भर्ती रैली संपन्न कराने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सैन्य भर्ती में लगे सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करेंगे। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका फर्रुखाबाद को मज़बूत बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी को भर्ती सफल र्रोप से संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाने क्र निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि असफल अभ्यर्थियों के बाहर निकलते ही उन्हें पुलिस फाॅर्स लगाकर बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पहुंचाने का कार्य किया जाए। आंबेडकर तिराहा पर फायर टेंडर लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद को पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर एवं अच्छी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।  सैन्य भर्ती में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। जगह जगह कूड़ेदान भी रखवाए जाएँ। प्रमाद पत्रों के सत्यापन हेतु अच्छे, ईमानदार एवं कर्मठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें जिला विद्यालय निरीक्षक। सेना भर्ती में पर्याप्त बसों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें ए आर एम रोडवेज, बसों की संख्यात्मक सूचना की एक कॉपी अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कर्नल समीर सरदाना, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी अमृतपुर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा