थाना समाधान दिवस में चकरोड पर कब्जा एवं नाली विवाद सम्बन्धी शिकायतों को देखा गया

> अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद को थाना मोहम्मदबाद के पीछे के तालाब का सौंदयीकरण कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश।



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)।  जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने थाना समाधान दिवस मोहम्मदाबाद में फरियादियों की शिकायत को सूना एवं चकमार्ग / कब्जा सम्बंधित शिकायतों का मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने के निर्देश लेखपाल एवं चौकी प्रभारी को दिए। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल एवं कानूनगो को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश सम्बन्धी प्रकरण में धरा 24 की कार्यवाही पूर्ण न होने तक कोई पैमाइश न की जाए। धरा 24 के प्रकरणों का निस्तारण 3 माह के अंदर करना सुनिश्चित किया जाए। थाना दिवस में चकरोड पर कब्जा एवं नाली विवाद सम्बन्धी शिकायतों को देखा गया। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। थाना दिवस में महिला शिकायतकर्ता के साथ एस ओ मोहम्मदाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं के साथ हमेशा सभ्य एवं निर्मल भाषा का प्रयोग किया जाए।



थाना समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी ने थाना मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। मौके पर एस ओ मोहम्मदबाद द्वारा बताया गया कि लावारिस 26 वाहन थे, इन वाहनों के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस लाइन फतेहगढ़ भिजवा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में गंदगी देख जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद को सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर अभियान के तौर पर सफाई कराने के निर्देश दिए।  मौके पर बताया गया कि थाना मोहम्मदबाद के पीछे तालाब है जिसमें काफी गंदगी है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद को तालाब का सौंदयीकरण कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थाना परिसर में जर्जर / पुरानी बिल्डिंग देख लोक निर्माण विभाग द्वारा जांच कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डिंग मरम्मत योग्य है, तो तत्काल मरम्मत कराई जाय अन्यथा की दशा में जर्जर बिल्डिंग को कंडम घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही  सुनिश्चित की जाय।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा