यूपीएससी ने अक्तूबर, 2019 में भर्ती परिणामों को अंतिम रूप दिया


नई दिल्ली (का ० उ ० सम्पादन)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अक्तूबर, 2019 के दौरान निम्नलिखित भर्ती परिणामों को अंतिम रूप दिया गया है। अनुशंसित उम्मीदवारों को डाक द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया गया है। अस्सिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स), गवर्नमेंट आर्ट्स एंड साइंस कॉलेजेस, एजुकेशन डिपार्टमेंट व चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की पोस्ट पर 2 अभ्यर्थी सुश्री कमल प्रीत कौर (101) और गुरजिंदर सिंह (315) का चयन हुआ है। पब्लिक प्रोसिक्यूटर (लोक अभियोजक), नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एन आई ए) मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के पद पर 3 अभ्यर्थियों मनीष कुमार शुक्ला (150), तजविंदर सिंह (322) व सुश्री दीपिका तिवारी (91) को चयनित किया गया है। इस पोस्ट के लिए 1 पद ओबीसी अभियार्थी के लिए आरक्षित है जिसपर उपयुक्त ओबीसी अभ्यर्थी नहीं पाया गया। लेक्चरर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ़ दिल्ली पोस्ट पर 24 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जिनमें कविंदर तिवारी (1957), गवेंद्र सिंह (2019), मोहम्मद शोएब (6430), अनुज कालरा (3172), सय्यद अली अशरफ़ (7986), पियूष कुमार झा (1822), सचिन श्रीरंग जाधव (6857), कुलदीप कुमार (379),सुश्री एकता शर्मा (7102), सुश्री नम्रता पांडेय (5935), विवेक कुमार सिंह (6535), राहुल गंभीर (1003), मयंक कुमार (2107), अमन शुक्ला (6518), आशुतोष पांडेय (7129), मचुरी दिलीप रेड्डी (441), प्रतीक कुमार (8818), सुश्री अनुपमा (3783), देवेंद्र कुमार (4491) व हिमांशू रावत (5841), लक्कू रमावठ (7635), हमेन्द्र सिंह जाटव (4608), सुश्री भारती (6839) व साई गिद्दलूरी (4706) हैं। इस पोस्ट पर अपॉइंटमेंट प्रोविज़नल हैं, जोकि केस डब्लू पी 5919 / 2019 माननीय उच्च न्यायलय दिल्ली में लंबित है, जिसके परिणाम आने के बाद ही नियुक्ति संभव होगी। लेक्चरर (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी), डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ़ दिल्ली की पोस्ट पर 4 अभ्यर्थियों धीरेन्दर (68), सुश्री सुमन यादव (213), विवेक चौहान (242) व संजय भारती (274) को चयनित किया गया है। इस पोस्ट के लिए 1 पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित है जिसमें कोई आवेदक उपयुक्त नहीं पाया गया। इस पोस्ट के लिए भी अपॉइंटमेंट प्रोविज़नल है जबतक मा० उच्च न्यायलय दिल्ली द्वारा केस डब्लू पी 5919 / 2019 का निर्णय नहीं आ जाता। एसोसिएट प्रोफेसर / सीनियर लेक्चरर (एजुकेशन), राज कुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर पोस्ट के अनारक्षित पद के लिए कोई भी अभ्यर्थी उपयुक्त नहीं पाया गया।   


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा