ज़िलाधिकारी ने राशन गोदाम में डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारम्भ किया


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। ज़िलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने राशन गोदाम कमालगंज में फीता काटकर डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत बीते शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद में डोर स्टेप डिलीवरी कार्य का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें अब ठेकेदार के माध्यम से गोदाम से सीधे राशन की दुकानों पर राशन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। अब कोटद्वारों को स्वयं राशन लेने हेतु गोदाम नहीं जाना पड़ेगा।  राशन उठान में अनियमितताओं को समाप्त करने के उद्देश्य से डोर स्टेप डिलीवरी कार्य का शुभारम्भ किया गया है। उपस्थित जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 14 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है। जो कि मंडल में प्रथम स्थान पर है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक धान क्रय केंद्र पर कम से कम 500 कुन्तल धान की खरीद होनी चाहिए। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस अवसर पर सभागीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी कानपुर, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला पूर्ती अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा