35वाँ जेम्स एनुअल मीट 22 दिसंबर को

> एमसीआई सचिव व उप कुलपति यूपीयूएमएस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।



कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। जेम्स एसोसिएशन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर से शिक्षा प्राप्त चिकित्सकों का संगठन है। देश विदेश के ख्याति प्राप्त चिकित्सक इसके सदस्य हैं। जेम्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में जेम्स एनुअल मीट का आयोजन किया जाता है, जिसमें संस्था के सभी चिकित्सक सदस्य एकत्रित होते हैं। यह समारोह सिल्वर जुबली बैच द्वारा आयोजित किया जाता है।  इस वर्ष 35वाँ जेम्स एनुअल मीट दिनांक 22 दिसंबर को इस चिकित्सा महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है, इसके साथ ही वर्ष 1989 में इस चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले चिकित्सा छात्रों की सिल्वर जुबली 21 व 22 दिसंबर को मनाई जा रही है। कार्यक्रम में जेम्स सदस्यों का पंजीकरण 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक मेडिकल कॉलेज प्रांगण में किया जाएगा। जेम्सकॉन 2019 अध्यक्ष डॉ विकास शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेम डॉ आर के वत्स, सचिव एमसीआई, नई दिल्ली होंगे तथा विशिष्ट अतिथि जेम डॉ राज कुमार, उप कुलपति, यूपीयूएमएस, सैफई, इटावा होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एक सतत चिकित्सा व्याख्यानमाला (सीएमई) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशिष्ट एवं ख्याति प्राप्त चिकित्सक विभिन्न एवं महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस समारोह के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रांगण में एक चिकित्सा प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जिसमें विभिन्न फार्मास्युटिकल फर्मों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम का उदघाटन समारोह दोपहर 12 बजे से कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पैरा जे - 1 के चिकित्सकों द्वारा अपने गुरुजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा विभिन्न जेम्स पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।  कार्यक्रम का समापन 22 दिसंबर को सायं स्थानीय लिटिल शेफ होटल में ग्रैंड गाला डिनर एवं संगीत संध्या के साथ किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान डॉ बी पी प्रियदर्शी, डॉ सुनीति पांडे, डॉ संजय महेन्द्रू, डॉ निर्भय सक्सेना, डॉ आसिफ ऐजाज़, डॉ राम नरेश गुप्ता, डॉ दीप्ति तिवारी, डॉ अपर्णा महेन्द्रू आदि उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा