बाइक ए थोन के माध्यम से क्लीन कानपुर ग्रीन कानपुर का दिया सन्देश


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। नगर की प्रमुख सामाजिक, सांस्कृतिक, एवं साहित्यिक संस्था ओमर वैश्य जगदीश मंडल कानपुर की संरक्षित शाखा ओमर विअश्य जगदीश बाल मंडल द्वारा स्वस्थ समाज की परिकल्पना एवं प्रदुषण मुक्त कानपुर के निर्माण हेतु अपने जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली बाइक ए थोन का आयोजन मर्चेंट चैम्बर हॉल में किया गया। रैली का उद्घाटन विधायक आर्य नगर विधान सभा अमिताभ बाजपई द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। जागरूकता रैली स्टॉक एक्सचेंज चौराहा, जेल चौराहा, मंडलायुक्त कार्यालय, मेघदूत चौराहे से फूलबाग चौराहे, सेन डिग्री, कैनाल रोड, घंटाघर, नयागंज, बिरहाना रोड, फूलबाग होते हुए उसी मार्ग से वापस निकट मर्चेंट चैम्बर सिविल लाइन्स में समाप्त हुई। रैली में साइकिल के अतिरिक्त कई बंधू पैदल भी चल रहे थे तथा संस्था के सदस्य दो पहिया वाहन से मार्ग की व्यवस्था को सम्पादित करते हुए सहयोग कर रहे थे। जागरूकता रैली में ओमर वैश्य जगदीश मंडल के सदस्यों के अतिरिक्त नगर के प्रति अपने कर्तव्य निर्वाहन हेतु कानपुर के आम जन की उपस्थिति अतुलनीय थी। रैली में सभी उम्र के लोगों का समावेश था। सदस्यों ने विभिन्न पोस्टर, बैनर द्वारा आम जन को स्वास्थ्य एवं नगर में बढ़ते हुए प्रदूषण के प्रति जागरूक कराने का प्रयास करते हुए रालय समाप्त हुई। इसके बाद लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार में साइकिल दी गई। नगर एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। मंडल अध्यक्ष आयुष गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष आयुष गुप्ता, महामंत्री अक्षय गुप्ता, संयोजक बाल मंडल राजेश गुप्ता, शुभम, ऋषभ, गोविन्द समेत अन्य संरक्षक मंडल के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, रसिक गुप्ता, मुकेश, नरेश, आनंद समेत अन्य उपस्थित थे।        


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा