प्रादेशिक स्तर पर सीएए के विरोध में प्रदेश के जनपदों में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही

लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। बीते बृहस्पतिवार को सपा कांग्रेस व अन्य पार्टियों द्वारा सीएए के विरोध में प्रदेशव्यापी विभिन्न जनपदों में धरना - प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें 2 जनपद क्रमशः सम्भल व लखनऊ को छोड़कर प्रदेश के अन्य जनपदों में धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, किंचित जनपदों में छुट पुट विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसे वहां पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हिंसात्मक कार्यवाहियों पर नियंत्रण रखा गया। बीते बृहस्पतिवार को जनपद सहारनपुर, मुज़्ज़फ़्फ़रनगर, शामली, मेरठ, ग़ज़िआबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायुँ, मैनपुरी, मथुरा, ललितपुर, झांसी, जालौन, फतेहगढ़, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संतरविदास नगर, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र पर जनपदीय / तहसील स्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन के विभिन्न कार्यवाहियों में 102 स्थानों पर प्रदर्शन किये गए तथा उन स्थानों पर जहां पर हिंसा होने की संभावना थी, वहाँ पुलिस बल द्वारा त्वरित निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3305 लोगों को हिरासत में लिया गया एवं कतिपय व्यक्तियों को उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के दृष्टिगत घर से बाहर निकलने की हिदायत की गई। जनपद सम्भल में जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ नाज़िम के आह्वाहन पर थाना कोतवाली क्षेत्र में चौधरी सराय में 1500 से 2000 समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात वापस लौटते समय 1 बस में आगजनी की गई तथा 2 बसों पर पथराव किया गया, जिससे बसों के शीशे टूटने से 4 व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, सम्भल द्वारा विधिक कार्यवाही कराई जा रही है।  जनपद लखनऊ में कल थाना हज़रतगंज, ठाकुरगंज, हसनगंज एवं वजीरगंज में कतिपय स्थानों पर भीड़ द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया तथा विभिन्न सरकारी सम्पत्तियों एवं प्राइवेट सम्पत्तियों पर आगजनी एवं तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। थाना हज़रतगंज क्षेत्र में मीडिया कर्मियों की ओबी वैन / वाहन थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में चौकी सतखंडा एवं हसनगंज क्षेत्र स्थित चौकी मदेयगंज के बाहर वाहनों में उग्र भीड़ द्वारा आगजनी व तोड़फोड़ की गई।  जनपद लखनऊ में उपद्रव के दौरान लगभग 1 दर्जन वाहनों को आगजनी व क्षतिग्रस्त किया गया। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद लखनऊ में 16 पुलिस कर्मी व जनपद संभल में 2 पुलिस कर्मी उक्त प्रकरण में घायल हुए हैं। इस प्रकार जनपद लखनऊ में हुई आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाओं में अबतक 112 लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद लखनऊ एवं सम्भल में हुई घटनाओं में मा ० सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों के क्रम में सार्वजनिक व निजी सम्पत्तियों को हुई क्षति के दृष्टिगत दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षतिपूर्ति के निस्तारण हेतु वसूली की विधिक सम्मत कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर किये गए आपत्तिजनक / भ्रामक पोस्टों / मैसेज आदि के सम्बन्ध में प्रदेश में कुल 13 अभियोग पंजीकृत कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 1786 ट्विटर पोस्टों, 3037 फेसबुक व 38 यूट्यूब पोस्टों की रिपोर्ट कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।                                                              


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा