श्री माथुर वैश्य शाखा सभा के सदस्यों ने जरूरतमंदों को वितरित किये कपड़े


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। श्री माथुर वैश्य शाखा सभा कानपुर सेंट्रल ने कानपुर माथुर वैश्य का एक कपड़ा बैंक स्थापित किया है जहां समय समय पर लोग कपड़े व वस्तुएं जमा कर सकते हैं। जिनको जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है। इसी कड़ी में बीते रविवार को दोपहर 12 बजे से सायंकाल तक भारत माता मूर्ति मंदिर के पास घंटाघर कानपुर में श्री माथुर वैश्य शाखा सभा कानपुर सेंट्रल के अध्यक्ष सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में कैंप लगा। कैंप में जरूरतमंद लोगों को सूती व ऊनी कपड़े बाँटने का पुनीत कार्य किया गया।  कार्यक्रम में 1500 ऊनी व सूती कपड़े और बैग, बेल्ट इत्यादि वितरण किया गया। रविवार को ही जरूरतमंद लड़की की शादी के लिए शाखा सभा ने साड़ी, लेहेंगा, खाद्य सामग्री व मेकअप का सामान अपने सदस्यों के सहयोग से उसे दिया गया। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों को बढ़ चढ़ कर करना चाहिए और जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय पार्षद गुरु नरायन गुप्ता द्वारा किया गया।  उन्होंने शाखा सभा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिओम गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, नवीन गुप्ता, तरुण कुमार गुप्ता, श्रीभगवान गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मुकेश चंद्र गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता एवं महिला मंडल की अलका गुप्ता, सुधा गुप्ता, कविता गुप्ता, कनक गुप्ता, रजनी गुप्ता,रेनू गुप्ता, संध्या गुप्ता आदि मौजूद रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा