10 : 30 बजे खुलेंगे प्रयाग नारायण मंदिर के पट


पट खुलने से पूर्व मंदिर प्रांगड़ को सेनिटाइज़ कराते मंदिर प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी।


कानपुर। प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला के प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी ने अवगत कराया है कि कानपुर नगर में स्थापित 160 वर्ष प्राचीन दक्षिण भारतीय महाराज प्रयाग नारायण मंदिर (शिवाला) कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दिशा निर्देशों के अनुसार विगत मार्च 2020 से आम भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर 7 जून रविवार तक बंद रहेगा। केवल मंदिर के अर्चक एवं सेवादार ही प्रातः एवं सायंकाल पूजा और भोग सेवा करते रहे हैं। अनलॉक प्रथम के दिशा निर्देशों के अनुसार सोमवार 8 जून को सभी धार्मिक स्थल भक्तों के दर्शन हेतु खुलने हैं। अतः प्रातः 10:30 बजे भक्तों के लिए मंदिर के पट द्वार खुलने जा रहे हैं। सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों व राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ही धार्मिक स्थलों में भक्तों के आवागमन को नियंत्रित किया जाएगा। प्रतिदिन दर्शन का समय प्रातः काल में 6 बजे से 11 बजे तक व सायं काल 5 बजे से 9 बजे तक होगा।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा