आत्मनिर्भर कानपुर मूवमेंट की रूपरेखा बननी शुरू

> प्रदेश के बाहर के निवेशक कानपुर में निवेश करें : अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल


> आत्मनिर्भर कानपुर मूवमेंट की शुरुआत , युवाओं को रोजगार देने की कवायद भी शुरू :डॉ सुधांशु राय



कानपुर। अनलॉक 1.0 नई संभावनाओं के साथ शुरू हुआ है और हमारे देश ने आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाएं हैं इसी कड़ी में अपने शहर कानपुर को भी आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू हुई है। इसकी पहल मर्चेंट चेंबर के पूर्व अध्यक्ष डॉ इंद्रमोहन रोहतगी,  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के एंप्लॉयमेंट ब्यूरो चीफ एवं प्लेसमेंट प्रभारी डॉ सुधांशु राय, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद्र सेठिया आईआईए के आलोक अग्रवाल, विजय पंडित और डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने आत्मनिर्भर कानपुर मूवमेंट के रूप में की है। डॉ इंद्रमोहन रोहतगी ने कहा कि आज इस विषम परिस्थिति में भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने शहर कानपुर को आर्थिक रूप से एक मॉडल शहर के रूप में स्थापित करें। डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज आपदा को अवसर में बदलने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में शहर के विभिन्न इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, उद्यमी, व्यापारियों, रोजगार प्रदाता संस्थान को सम्मिलित कर आत्मनिर्भर कानपुर मूवमेंट की रूपरेखा बननी शुरू हो गई है। जिससे कानपुर शहर के स्किल्ड कारीगर एवं  स्नातक, परास्नातक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जा सके। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीकम चंद्र सेठिया ने कहा कि आज की विशेष परिस्थिति में हम सबका प्रयास आत्मनिर्भर कानपुर के लिए होना चाहिये। कानपुर के अतीत की औद्योगिक पहचान फिर से बने, कल कारखानों की आवाजें गूंजे, प्रदेश के बाहर के निवेशक यहां निवेश करें। आईआईए के आलोक अग्रवाल ने कहा हम प्रवासी मजदूरों के साथ - साथ भविष्य के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकें ऐसा प्रयास हमें करना चाहिए। डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने कहा हम सब चिंतन कर आत्म निर्भर कानपुर को बनाने में अपना बौद्धिक एवं रचनात्मक सहयोग  प्रदान करें। विजय पंडित ने कहा हमें ऐसी क्रिएटिव रणनीति बनानी चाहिए जो अपने  शहर को आत्मनिर्भर बना सके और कानपुर के निवासियों के आत्मनिर्भर कानपुर के सपनों को पूरा करे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा