आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा आत्मनिर्भर भारत: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वाणिज्यिक खनन के लिये यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोयला खानों की निलामी की शुरूआत करने से भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा और आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा बचाएगा, इससे अपने देश में साधन और संसाधन विकसित होंगे। ऊर्जा जरूरतों पर निर्भरता कम होगी, युवाओं के लिये नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये यह एक बड़ा कदम है। कोल सेक्टर भी एक प्रकार से आत्मनिर्भर हो पाएगा। मिनरल और माइनिंग हमारी अर्थव्यवस्था के आवश्यक स्तम्भ हैं।