अनिल राजभर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम का पौधा किया रोपित


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के मा मुख्यमंत्री तथा विश्वविद्यालय की मा सामान्य परिषद के अध्यक्ष श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में शुक्रवार 05 जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत कार्यक्रम को सीमित लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अनिल राजभर, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मंत्री तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आम के पौधे को लगाकर किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निदेशक अजीत कुमार द्वारा भी नीम का पौधा रोपित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों द्वारा आम, पीपल, महुआ, सागवन, पाकड़ इत्यादि के पौधों को लगाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिंह, वित्त अधिकारी आबिद अली अंसारी, कुलानुशासक प्रो वी के सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ कमलेश यादव इत्यादि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा