गरीबों के प्रति दरिया दिली क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल की गरीबों के प्रति दरिया दिली क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बने भी क्यों ना ? पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल और चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल दोनों ने गरीबों के हितों में पद पर रहते हुए एक नहीं अनेकों निर्णय लिए हैं। लॉकडाउन में गरीबों को नित्यप्रति भोजन उपलब्ध कराना इसके अतिरिक्त पति मनोज अग्रवाल ने गरीब बच्चों की फीस और किताबें उपलबध कराने में अपना योगदान दिया और अस्वस्थ लोगों की भी मदद की। इतना ही नहीं गरीब कन्याओं की शादी में अपना योगदान यथासंभव देते रहे हैं। चर्चा ये भी है कि शादी ब्याह में 5000 रुपए तक की मदद सहायता के रूप में की है। 10 रुपए में भरपेट भोजन के लिए थाली उपलब्ध कराई। इन्हीं कारणों से चेरमान श्रीमती वत्सला और उनके पति मनोज की उदारता चर्चा में है।