लखनऊ - कानपुर रेल मार्ग गंगा घाट पर 02 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण उ प्र शासन द्वारा स्वीकृत

> झांसी - कानपुर - लखनऊ - दिल्ली रेलमार्ग के सीपरी अधोगामी सेतु के ऊपर रेल उपरिगामी सेतु निर्माण भी स्वीकृत।



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में कानपुर नगर में लखनऊ - कानपुर रेल मार्ग सम्पार संख्या - 42 स्पेशल पर गंगा घाट पर 02 लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण की पुनरीक्षित स्वीकृत लागत 44 करोड़ 31 लाख 3 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ प्र शासन द्वारा प्रदान की गयी है। जनपद गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर - भटनी के अन्तर्गत चैरी चैरा - गौरी बाजार स्टेशनों के मध्य सम्पार संख्या - 145 ई पर रेल उपरिगामी सेतु की पुनरीक्षित आंकलित लागत 32 करोड़ 02 लाख 19 हजार रुपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा जनपद झांसी - कानपुर - लखनऊ - दिल्ली रेलमार्ग के सीपरी अधोगामी सेतु के ऊपर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की पुनः पुनरीक्षित आंकलित लागत 132 करोड़ 40 लाख 83 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ प्र शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ प्र शासन लोक निर्माण अनुभाग - 11 द्वारा जारी कर दिये गये हैं तथा जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि शासनादेश में उल्लिखित सभी नियमों व शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा