महिला संवासिनी गृह मामले में राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी कानपुर से मामले की रिपोर्ट तलब की
कानपुर। कानपुर में महिला संवासिनी गृह मामले में राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिलाधिकारी कानपुर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। कानपुर के राजकीय बालिका गृह में 7 लड़कियों की गर्भवती होने की खबर के बाद महिला आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। 2 गर्भवती किशोरियों को जज्चा-बच्चा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सुषमा सिंह ने कानपुर में बालिकाओं की स्थिति पर बताया की राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर/किशोरी), राजकीय बालगृह (बालक/बालिका) में नवीन प्रवेश मा न्यायालय/मजिस्ट्रेट एवं बाल कल्याण समिति के आदेशों के अनुसार किया जाता है, साथ ही प्रवेश के उपरान्त संवासी/संवासिनी का मेडिकल परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाता है। जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि अब तक 57 बच्चियों और महिलाओं को कोरोना संक्रमण हुआ है।