प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों में कोरोना वायरस रोकथाम हेतु 75 आईएएस एवं पीसीएस अधिकारी सम्बद्ध
कानपुर (का उ)। उत्तर प्रदेश शासन नियुक्ति अनुभाग-1 के पत्र के अनुरूप प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम आदि हेतु संबंधित मण्डलायुक्त के नियंत्रणाधीन निम्नलिखित 75 आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों को संबद्ध किया गया है, जो सम्बन्धित मण्डलायुक्त द्वारा नामित जनपद में अग्रिम आदेशों तक शासन व मण्डलायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। इसके तहत कानपुर मंडल में तमिलनाडु के सैमुअल पॉल एन, आईएएस, परियोजना प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, प्रतापगढ़ के अनुराग पटेल, आईएएस, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उ प्र शासन, देवरिया के बाल कृष्ण त्रिपाठी, आईएएस, निदेशक, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, बदांयू के राजाराम, आईएएस, अपर आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर, आंबेडकर नगर के समीर, पीसीएस, विशेष सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन और हरदोई के आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पीसीएस, सचिव, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ तैनात किये गए।