स्वच्छता कर्मचारियों को वितरित की आयुर्वेदिक चाय
कानपुर। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर काॅलेज के तत्वावधान में इफ्को संस्था भारत सरकार के सहयोग से 25 मार्च से निरन्तर चल रहे आयुर्वेदिक चाय वितरण में गुरुवार 4 जून को रामबाग, अशोक नगर, जवाहर नगर में कोरोना योद्धा स्वच्छता कर्मियों को आयुर्वेदिक चाय, बिस्कुट और कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए फेस मास्क भी वितरित हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय कैंट की पुस्तकालय अध्यक्ष पूर्णिमा त्रिपाठी ने रामबाग चौराहे पर पहुँच कर कोरोना योद्धा स्वच्छता कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और कुशलक्षेम पूछा। उन्हें रोग प्रतिरोधक दालचीनी, इलायची अदरक, तुलसी और लौंग से निर्मित आयुर्वेदिक चाय वितरित की। वितरण में स्वयंसेवकों का नेतृत्व भवानीभीख ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राममिलन सिंह, विनीत चंदेल, विजय तिवारी, नगर निगम के अधिकारी वीरभद्र आदि उपस्थित थे।