उ म रे के महाप्रबंधक सहित अन्य ने परिवार के सदस्यों के साथ किया योग
रविवार 21 जून को उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा श्रीमती ललिता चौधरी अपने निवास रेल प्रयाग में योग करते हुए। (फोटो : सीपीआरओ, एनसीआर)
प्रयागराज (मुख्य संवाददाता, उ म रे)। रविवार 21 जून को उत्तर मध्य रेलवे में विश्व योग दिवस मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस को एक थीम दी गई है। इस साल कोरोना वायरस महामारी यानी कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों की सेहत और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 थीम 'घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना' है। इस थीम का पालन करते हुए उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी और अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती ललिता चौधरी सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ योग किया। महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि वर्तमान दौर में योग को अपने जीवन में उतारने से हम कोविड-19 से ना सिर्फ लड़ने बल्कि जीतने में भी सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और श्वसन तंत्र को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने सभी का योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए आह्वान किया। इसी प्रकार से उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मंडल रेल प्रबंधकों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा और कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधकों सहित अन्य रेल कर्मियों द्वारा योग अभ्यास किया गया।