आरआईडीएफ योजना के तहत अंबेडकर नगर, बुलंदशहर व महाराजगंज के मार्गों के कार्यों हेतु धनराशि की गई अवमुक्त

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ- 25 योजना के अंतर्गत अंबेडकर नगर, बुलंदशहर व महाराजगंज के 3 प्रमुख अथवा अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु कुल लागत  01अरब 29 करोड़ 50 लाख 42 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति के साथ प्रथम किश्त के रूप में 12 करोड 95 लाख 4 हजार रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग -  9 द्वारा जारी कर दिया गया है। इन 3 कार्यो में जनपद अंबेडकर नगर में टांडा बरियावन सुलतानगढ़ पट्टी सुरहुरपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, बुलंदशहर में पहासू शिकारपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा महाराजगंज में निचलौल महाराजगंज चिउहटा पुरैना मार्ग मे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है। उप मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरे किए जाएं। कार्यों में गुणवत्ता व मानकों का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा