जनपदों के सभी प्रमुख निजी चिकित्सालयों पर कोविड जांच की सैम्पलिंग के लिए प्रतिदिन एक कोविड टेस्टिंग वैन भेजे जाने की व्यवस्था की गयी
> प्रदेश में 23 जुलाई 2020 को एक दिन में 50,697 सैम्पल की जांच की गयी : एसीएस हेल्थ
> प्रदेश में 56,164 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये हैं : एसीएस हेल्थ
उत्तर प्रदेश सरकार के एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी व एसीएस हेल्थ अमित मोहन प्रसाद 24 जुलाई 2020 को लोक भवन मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए। (फोटो : उ प्र सरकार)
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार 24 जुलाई 2020 को लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोरोना वायरस से एक कदम आगे का विजन रखा जाए। उन्होंने प्रदेश में 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किया जाना जरूरी हैउन्होंने कहा है कि 30 लाख से अधिक की आबादी वाले जनपदों में रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा 2 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा इससे कम जनसंख्या वाले जिलों में कम से कम 1,000 टेस्ट प्रतिदिन रैपिड एन्टीजन टेस्ट विधि के माध्यम से किए जाएं। आरटीपीसीआर के माध्यम से प्रदेश में 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज प्रदेश के 09,08,855 श्रमिकों और कामगारों को आर्थिक सहायता के दूसरे चरण में 90,88,00,000 रुपए ऑनलाइन हस्तांतरित किये। इस अवसर पर उन्होंने आपदा पूर्व चेतावनी तथा राहत प्रबन्धन हेतु वेब बेस्ड एप्लीकेशन, इन्टीग्रेटेड अर्ली वर्निंग सिस्टम तथा आनलाइन बाढ़ कार्य योजना मॉड्यूल एवं आपदा प्रहरी ऐप का लोकार्पण किया। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 50,697 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 17 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक लगभग 17,05,348 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपदों में स्टैटिक बूथ बनाये जा रहे हैं जिनमें एन्टीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 2712 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 21,711 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 37,712 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3147 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2879 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 268 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि पिछले 04 महीनों में 06 लाख टेस्ट व 24 जून से 24 जुलाई तक एक महीने में 11 लाख सैम्पल की कोविड-19 की जांच की गयी। इस प्रकार प्रदेश ने अब तक कोविड जांच के 17 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,84,602 सर्विलांस टीम द्वारा 1,33,06,810 घरों के 6,77,18,244 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 56,164 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 69,633 लक्षणात्मक लोग मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों के सभी प्रमुख चिकित्सालयों पर कोविड जांच की सैम्पलिंग के लिए प्रतिदिन एक मोबाइल वैन भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है। इस वैन को कोविड टेस्टिंग वैन का नाम दिया गया है। जिन अस्पतालों पर यह वैन जायेगी उन अस्पतालों का यह दायित्व होगा कि वहां भर्ती मरीजों की सैम्पलिंग कराकर उनकी कोविड की जांच करा लें।