महिला आयोग की अध्यक्ष ने मेरठ की नारी निकेतन संस्था में किशोरी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का स्वतः संज्ञान लिया
महिलाओं के लिए संचालित समस्त गृहों व महिला बन्दीगृहों में कोविड-19 से बचाव के व्यापक इंतजाम किये जाने हेतु कृत कार्यवाही की आख्या उपलब्ध कराएं महानिदेशक कारागार उ प्र एवं अन्य समस्त जिलाधिकारी : श्रीमती विमला बाथम
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। बुधवार 01.07.2020 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम ने जनपद मेरठ में महिला कल्याण द्वारा संचालित नारी निकेतन संस्था में 15 वर्षीय किशोरी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने विषयक समाचार का स्वतः संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी मेरठ को प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत नारी निकेतन की उल्लिखित किशोरी का स्वास्थ्य विभाग के परामर्श के अनुसार आवश्यक उपचार व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही गृह की अन्य संवासिनियों को कोविड-19 से सर्वोच्च प्राथमिकता पर बचाव सुनिश्चित कराने के साथ ही जनपद में संचालित विभिन्न गृहों की संवासिनियों एवं कार्मिकों द्वारा शत-प्रतिशत मास्क का उपयोग, पूरे गृह को पूर्णतः सैनेटाइज कराया जाना, यथा-सम्भव सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाना एवं गृहों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये कोविड-19 से संक्रमित संवासिनियों के उपचार सम्बन्धी अद्यतन विस्तृत आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मा अध्यक्ष द्वारा वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के लिए संचालित समस्त गृहों व महिला बन्दीगृहों में कोविड-19 से बचाव के व्यापक इंतजाम किये जाने हेतु महानिदेशक कारागार उ प्र एवं अन्य समस्त जिलाधिकारी उ प्र को पत्र प्रेषित कर कृत कार्यवाही की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।