एक्टिव केसेस का प्रतिशत कम हुआ है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है, हमारे प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं : प्रधानमंत्री
> प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मौजूदा स्थिति और भविष्य की योजना बनाने के बारे में चर्चा की।
> बैठक का उद्देश्य राज्यों की कोरोना लड़ाई की बेस्ट प्रैक्टिसेज और नए इनिशिएटिव के बारे में चर्चा थी।
> कोरोना वैश्विक महामारी के विरुद्ध सबका साथ मिलकर के काम होना, ये बहुत बड़ी बात है : प्रधानमंत्री
> आज देश में एक्टिव केसेस 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से ज़्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं : प्रधानमंत्री
> जैसे-जैसे हम टेस्टिंग को बढ़ाते जाएंगे, एक्टिव केसेस का प्रतिशत कम होगा रिकवरी रेट बढ़ता जाएगा : प्रधानमंत्री
> जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है, और जहां पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहाँ टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई : प्रधानमंत्री
जनता में एक नया मंत्र हमें बराबर पहुंचाना पड़ेगा .....
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 72 घंटे में जिसको भी कोरोना हुआ है, उसका टेस्टिंग हो जाना चाहिए, उनका ट्रेसिंग हो जाना चाहिए, उनके लिए जो आवश्यक है, वह व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 11 अगस्त, 2020 को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आगे की योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए। (फोटो : पत्र सूचना कार्यालय)
नई दिल्ली (पी आई बी)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार 11 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए मौजूदा स्थिति और भविष्य की योजना बनाने के बारे में चर्चा की। कर्नाटक का प्रतिनिधित्व उप मुख्यमंत्री ने किया। प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का मूल पाठ - नमस्कार! आप सभी से बात करके जमीनी वस्तु-स्थिति की भी जानकारी और व्यापक होती है, और ये भी पता चलता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं! ये लगातार मिलना, चर्चा करना जरूरी भी है, क्योंकि जैसे - जैसे कोरोना महामारी को समय बीत रहा है, नई - नई परिस्थितियाँ भी पैदा हो रही हैं। अस्पतालों पर दबाव, हमारे स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव, रोजमर्रा के काम में निरंतरता का ना आ पाना, ये हर दिन एक नई चुनौती लेकर आते हैं। मुझे संतोष है कि हर राज्य अपने - अपने स्तर पर महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, और चाहे केन्द्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार हो, हम अनुभव कर रहे हैं कि हम लगातार एक टीम बन करके काम कर पा रहे हैं और यही टीम स्पिरिट जो हो वो एक परिणाम लाने में हम सफल हुए हैं। इतने बड़े संकट का जिस प्रकार से हमने मुकाबला किया है उसमें सबका साथ मिलकर के काम करना, ये बहुत बड़ी बात है। सभी मुख्यमंत्री, आज 80 प्रतिशत एक्टिव केसेस, जिन 10 राज्यों में हैं हम उनसे ही मिले हैं और इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन सभी राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी हो जाती है। आज देश में एक्टिव केसेस 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से ज़्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं! इसीलिए ये आवश्यकता लगी कि इन दस राज्यों के मध्य एक साथ बैठकर हम समीक्षा करें, चर्चा करें! और उनकी जो बेस्ट प्रैक्टिसेज हैं उन्होंने किस - किस प्रकार नए इनिशिएटिव लिए हैं। वह सबके ध्यान में आये क्योंकि हर कोई अपने - अपने तरीके से प्रयास कर ही रहा है और आज की इस चर्चा से हमें एक दूसरे के अनुभवों से काफी कुछ सीखने को समझने को मिला भी है! कहीं न कहीं ये एक भाव आज निकलकर आया है कि अगर हम मिलकर अपने इन दस राज्यों में कोरोना को हरा देते हैं, तो देश भी जीत जाएगा। साथियों, टेस्टिंग की संख्या बढ़कर हर दिन 7 लाख तक पहुँच चुकी है, और लगातार बढ़ भी रही है। इससे संक्रमण को पहचानने और रोकने में जो मदद मिल रही है, आज हम उसके परिणाम देख रहे हैं। हमारे यहाँ एवरेज फेटेलिटी रेट पहले भी दुनिया के मुक़ाबले काफी कम था, संतोष की बात है कि ये लगातार और कम हो रहा है! एक्टिव केसेस का प्रतिशत कम हुआ है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है, सुधरता जा रहा है, तो इसका अर्थ यह है कि हमारे प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं। सबसे अहम बात यह है, कि इससे लोगों के बीच भी एक भरोसा बढ़ा है, आत्मविश्वास बढ़ा है, और डर का माहौल भी कुछ कम हुआ है। और जैसे-जैसे हम टेस्टिंग को बढ़ाते जाएंगे, हमारी ये सफलता आगे और भी बड़ी होगी! और एक संतोष का भाव हमें अनुभव होगा, हमने मृत्युदर को 1 प्रतिशत से भी नीचे लाने का जो लक्ष्य रखा है, इसे भी अगर हम थोड़ा और प्रयास करें, बड़े फोकस में हम प्रयास करें तो वो लक्ष्य भी हम हासिल कर सकते हैं। अब आगे हमें क्या करना है, कैसे बढ़ना है, इसे लेकर भी काफी स्पष्टता हमारे बीच में भी उभर कर आई है और एक प्रकार से ग्रासरूट लेवल तक सब लोगों के दिमाग में पहुंच गया है, भाई क्या करना है, कैसे करना है, कब करना है, बात हिन्दुस्तान के हर एक नागरिक तक हम पहुंचा पाए हैं। अब देखिए, जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है, और जहां पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहाँ टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई है। खासतौर पर, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना, यहाँ टेस्टिंग बढ़ाने पर खास बल देने के बाद हम लोगों की बातचीत में उभरकर आ रही है। साथियों, अब तक का हमारा अनुभव है कि कोरोना के खिलाफ कन्टेनमेंट, कांटेक्ट ट्रेसिंग और सरवेलंस, ये सबसे प्रभावी हथियार है। अब जनता भी इस बात को समझ रही है, लोग पूरी तरह सहयोग भी कर रहे हैं। ये जागरूकता की हमारी कोशिशों के एक अच्छे परिणाम की तरफ हम आगे बढ़े हैं। होम क्वारंटाइन की व्यवस्था इसी वजह से आज इतने अच्छे तरीके से लागू कर पा रहे हैं। एक्सपर्ट्स अब ये कह रहे हैं कि अगर हम शुरुआत के 72 घंटों में ही केसेस की पहचान कर लें, तो ये संक्रमण काफी हद तक धीमा हो जाता है। और इसलिए मेरा सबसे आग्रह है कि जैसे हाथ धोने की बात हो, दो गज की दूरी की बात हो, मास्क की बात हो, कहीं पर न थूकने का आग्रह हो, इन सबके साथ अब सरकारों में और सरकारी व्यवस्थाओं में भी और कोरोना वॉरियर के बीच भी और जनता में भी एक नया मंत्र हमें बराबर पहुंचाना पड़ेगा, और वो है, 72 घंटे में जिसको भी हुआ है, उसके आस - पास सबको उसका टेस्टिंग हो जाना चाहिए, उनका ट्रेसिंग हो जाना चाहिए, उनके लिए जो आवश्यक है, वह व्यवस्था होनी चाहिए। अगर ये 72 घंटे वाली फार्मूला पर हम बल देते हैं तो आप मानिए कि बाकी जो - जो चीजें हैं उसके साथ अब इसका जोड़ देना है कि 72 घंटे के भीतर-भीतर इन सारे कामों को कर लेना है। आज टेस्टिंग नेटवर्क के अलावा आरोग्य सेतु ऐप भी हमारे पास है। आरोग्य सेतु की मदद से अगर हमारी एक टीम निरंतर उसका एनालेसिस करें तो बहुत आसानी से किस एरिया से शिकायत आ रही है, हम पहुंच सकते हैं। हमने देखा कि हरियाणा के कुछ जिले, उत्तर प्रदेश के कुछ जिले और दिल्ली, एक ऐसा कालखंड आया कि बड़ी चिन्ता का विषय बन गया। सरकार ने भी दिल्ली में ऐसी घोषणा की कि लग रहा था कि बड़ा संकट पैदा होगा तो फिर मैंने एक समीक्षा मीटिंग की और हमारे होम मिनिस्टर अमित शाह जी के नेतृत्व में टीम बनाई और नए सिरे से सारा एप्रोच किया। उन पांचों जिलों में भी और शहर में भी, दिल्ली में बहुत बड़ी मात्रा में हम जो चाहते हैं वो परिणाम ला पाए। मैं समझता हूं कि कितना ही बड़ा कठिन चित्र दिखता हो, लेकिन सिस्टेमेटिक तरीके से अगर आगे बढ़ते हैं तो चीजों को हम हफ्ते-10 दिन में अपनी तरफ मोड़ सकते हैं और ये हमने अनुभव करके देखा है और इसी रणनीति के भी जो बिन्दु यही थे, कन्टेनमेंट ज़ोन्स को पूरी तरह से अलग कर देना, जहां जरूरत हो वहां माइक्रो कन्टेनमेंट का भी आग्रह करना, शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करना, रिक्शा - ऑटो चालक और घरों में काम करने वाले लोगों को भी और अन्य हाइ-रिस्क लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर लेनी चाहिए। आज इन प्रयासों का परिणाम हमारे सामने है। अस्पतालों में बेहतर मैनेजमेंट, आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने जैसे प्रयासों ने भी बहुत मदद की है। साथियों, सबसे ज्यादा प्रभावी आप सबका अनुभव है। आपके राज्यों में जमीनी हकीकत की निरंतर निगरानी करके जो नतीजे पाए गए सफलता का रास्ता उसी से बन रहा है! आज जितना भी हम कर पाए हैं, वो आप सबके अनुभव उसमें काफी मदद कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आपके इस अनुभव की ताकत से देश ये लड़ाई पूरी तरह से जीतेगा, और एक नई शुरुआत होगी। आपके और कोई सुझाव हों, कोई सलाह हो, तो हमेशा की तरह मैं हर समय आपके लिए उपलब्ध हूँ। आप जरूर बताइए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, सरकार के सभी अधिकारी भी आज मौजूद थे। जिन-जिन बातों का आपने जिक्र किया है, जिसके लिए चिन्ता करने के लिए कहा है, टीम पूरी तरह तुरंत ही उसको आगे बढ़ाएगी, लेकिन हम जानते हैं कि ये जो कालखंड होता है, सावन, भादो और दीवाली तक का, तो कुछ बीमारी का और बीमारियों का भी माहौल बन जाता है उसको भी हमें संभालना है लेकिन मुझे विश्वास है कि हम जो एक प्रतिशत से नीचे मृत्यु दर लाने का लक्ष्य, रिकवरी रेट तेजी से बढाने का लक्ष्य, 72 घंटे में सारे कांटेक्ट पर्सन्स तक पहुंच कर के उनकी व्यवस्था करना, इन मंत्रों को लेकर हम थोड़ा फोकस एक्टिविटी करेंगे तो हमारे जो 10 राज्य, जहां पर 80 प्रतिशत केस हैं हमारे10 राज्य, जहां 82 प्रतिशत मृत्यु हैं, हम 10 राज्य इस पूरी स्थिति को पलट सकते हैं। हम 10 राज्य मिलकर के हम भारत को विजयी बना सकते हैं और मुझे विश्वास है कि हम इस काम को कर पाएंगे। मैं फिर एक बार, आपने बहुत समय निकाला, समय की कमी के बावजूद भी बहुत ही अच्छे ढ़ंग से आपने अपनी सारी बातें रखी हैं। मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।