डीजीपी मुख्यालय के आदेश के बाद जिलों में शुरू हुई 50 कि उम्र पार कर रहे पुलिस कर्मियों की जांच
> आदेश न मानने वाले सभी कप्तानों को सिंतम्बर को मुख्यालय ने भेजी थी 5वीं बार चिट्ठी
डॉ प्रीतिंदर सिंह
कानपुर। डीआईजी / एसएसपी, जनपद कानपुर नगर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने समस्त पुलिस अधीक्षक / समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद कानपुर नगर एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक / थाना प्रभारी जनपद कानपुर नगर को सूचित किया है कि पलिस विभाग के ऐसे कार्मिक जो दिनांक 31.03.2020 को जो 50 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करते हों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित है। अतः वे अपने अधीनस्थ नियुक्त ऐसे कार्मिक जो दिनांक 31.03.2020 को 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं एवं शारीरिक रूप से राजकीय कार्य करने में अक्षम (विकलांग) हों गहराई से परीक्षण करते हुए सूची तत्काल प्रधान लिपिक शाखा में उपलब्ध कराना सनिश्चित करें। इसके अनुसार गहराई से परीक्षण करते हुए आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कानपुर नगर, संयुक्त निदेशक, अभियोजन जनपद कानपुर नगर, समस्त शाखा प्रभारी जनपद कानपुर नगर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।