मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) के 2059 रिक्त पदों के लिए अर्ह घोषित किये गये अभ्यर्थियों को बधाई दी
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कृषि निदेशक के नियंत्रणाधीन अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-3) प्राविधिक सहायक ग्रुप–सी के 2059 रिक्त पदों के लिए अर्ह घोषित किये गये अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शिक्षा के उत्तम वातावरण के साथ - साथ युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संचालित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज सरकारी विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये और आज ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2059 अभ्यर्थियों को इस पद के लिए अर्ह घोषित किया गया है।