मुख्यमंत्री ने ज़ी न्यूज के दिवंगत कैमरामैन मनोज मिश्रा के परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत की


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जी न्यूज के दिवंगत कैमरामैन श्री मनोज मिश्रा के परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। आपको बता दें कि जी न्यूज के पत्रकार और कैमरामैन स्व. मनोज मिश्रा कोरोना संक्रमित का ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 25 जुलाई को निधन हो गया था। अस्पताल में भर्ती होने के पहले इलाज के लिए भटके थे । 20 जुलाई को इनकी तबियत खराब हुई। विवेकानंद हॉस्पीटल ले जाया गया। वहां से फिर घर डिस्चार्ज कर दिया गया। तबियत फिर खराब हुई, फिर पूरे लखनऊ के अस्पतालों में भटके थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा