Posts

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा

Image
  दैनिक कानपुर उजाला घाटमपुर। सोमवार सुबह कोतवाली प्रांगण स्थित माल खाने की छत पर मादा बंदर ने बच्चा जन्मा। पुलिस कर्मियों की आंखों के सामने घटी इस घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर धनेश कुमार को मिली तो उन्होंने इसे शुभ संकेत बताते हुए कहा की वानर हनुमान जी के वंशज हैं। और इस शुभ कार्य से क्षेत्र में अमन शांति बढ़ेगी। उन्होंने इस घड़ी को शुभ मानते हुए बजरंगबली की पूजा के बाद प्रसाद वितरण करवाया। कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों, चौकीदारों, होमगार्डों के अलावा क्षेत्र से विभिन्न समस्याओं को लेकर आए नागरिकों ने भी प्रसाद ग्रहण कर शुभकामनाएं दी है।

मोरंग माफिया ने पत्रकारों से की अभद्रता व जान से मारने की दी धमकी

Image
  दैनिक कानपुर उजाला घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र में वर्षों से अपना साम्राज्य फैलाए मोरंग माफिया अब आम आदमी के साथ ही साथ पत्रकारों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। ज्ञात हो गैर प्रांतों के भी मोरंग माफिया हमीरपुर सीमा से लगे सजेती थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की मौरंग डम्प कर अरबों खरबों का खेल, खेल रहे हैं। रविवार अपराहन मोरंग डम्प स्थल के पास से गुजर रहे पत्रकारों के साथ हथियारबंद मोरंग माफिया ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम सरगांव निवासी अंकित कुमार व बीबीपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह ने पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर अध्यक्ष सिराजी व अन्य साथियों के साथ सोमवार अपराहन उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की कि रविवार अपराहन वह न्यूज़ कवरेज के दौरान ग्राम बीबीपुर स्थित मोरंग डम्प स्थल के पास से गुजर रहा था। जहां मौजूद सौरभ पुरोहित ने अपने पांच असलहा धारी साथियों के साथ मेरी व साथी पत्रकार अंकित कुमार के साथ अभद्रता करते हुए मैक आईडी छीन ली।और गाली गलौज करने लगे। पीड़ित दोनों पत्रकारों ने बताया की हमलावर मौरंग माफि...

मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

  दैनिक कानपुर उजाला लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज की तहसील कोरांव, बारा, करछना तथा सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जनपद प्रयागराज की तहसील फूलपुर तथा सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन पुनः प्रारम्भ

दैनिक कानपुर उजाला लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर सोमवार 12 जुलाई 2021 से जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रातः 09 बजे से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था। संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने जनता दर्शन कार्यक्रम को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

Image
सुल्तानपुर में महाराष्ट्र से वापस आये एक ही परिवार के 20 कोरोना संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संबंधित ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेजी से की जाए, जिससे संक्रमितों की पहचान की जा सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 11 जुलाई 2021 को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए।     दैनिक कानपुर उजाला लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोविड नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा अपनायी जा रही रणनीति अत्यन्त कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद कोविड टेस्टिंग को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी रविवार 11 जुलाई को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में...

पॉलीटेक्निक संस्थाओं में 1,357 पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचन उ.प्र. लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है

मुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्यों, कर्मशाला अधीक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के इन पदों पर शीघ्र तैनाती की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए AICTE विनियम 2019 के अनुसार 7वें वेतनमान की संस्तुतियों को लागू किये जाने का मंत्रिपरिषद द्वारा लिया गया था निर्णय प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) द्वारा AICTE विनियम - 2019 के लागू होने के उपरान्त अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं की विनियमावली में प्रस्तावित संशोधन के संबंध में - > मुख्यमंत्री ने AICTE विनियम - 2019 के लागू होने के उपरान्त अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं की विनियमावली में प्रस्तावित संशोधन को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। > राजकीय एवं अनुदानित / सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं की शैक्षणिक पदों हेतु सेवा नियमावली / विनियमावली बनाए जाने / संशोधन किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव अलग - अलग संचालित किए गए : सचिव, प्राविधिक शिक्षा फार्मेसी के डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रदान करने के सम्बन्ध में - > फार्मेसी के डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रदान करने के सम्बन्ध में फार्मा क...

आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी

विश्व जनसंख्या दिवस व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अवसर पर "जनसंख्या नीति उत्तर प्रदेश 2021 - 30" का विमोचन विश्व को वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लक्ष्य की दिशा में सबसे बड़ी आबादी के प्रदेश उ. प्र. को करना होगा प्रभावी प्रयास : मुख्यमंत्री प्रदेश में नयी 11 आर.टी. पी.सी.आर. लैब का शुभारम्भ, 24 घण्टे के अन्दर प्राप्त हो सकेंगे कोरोना जांच के परिणाम "उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्र" ऐप  का शुभारम्भ, प्रदेश में स्थापित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मिलेगा रियल टाइम स्टेटस देश में टी.एफ.आर., एम.एम.आर. एवं आई.एम.आर. के आंकड़ों को देखते हुए इस दिशा में और भी प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता - - टोटल फर्टिलिटी रेट - वर्तमान में यह घटकर राज्य में 2.7 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 2.3 हो गया है पहले वर्ष 2016 में राज्य में टी.एफ.आर. 3.3 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 2.6 था। - मैटरनल मॉर्टेलिटी रेट - वर्तमान में यह कम होकर राज्य में 197 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 113 हो गया है। - इन्फैण्ट मॉर्टेलिटी रेट - वर्तमान में घटकर राज्य स्तर पर 43 एवं राष्ट्रीय स्तर पर 33...