आईआईटी कानपुर में कारगिल विजय दिवस पर कारगिल सैनिक प्रतिमा की हुई स्थापना
कानपुर - कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जो 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, आईआईटी कानपुर ने इस ऐतिहासिक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान का संकेत देते हुए एक "सैनिक" की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा को न्यू एसएसी क्रॉसिंग में थापित किया गया है और इसका अनावरण आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने किया। सं थान के उप निदेशक, डीन, संकाय, छात्र, सुरक्षा कर्मी और एनसीसी कैडेट उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।