भूख व कुपोषण को मिटाने के उद्देश्य से फीडिंग इंडिया ने शहर में स्थापित किये हैप्पी फ्रिज

कानपुर - कानपुर में फीडिंग इंडिया ने 21 जुलाई 2019 को 3 नए फ्रिज शहर में लगाए इस तरह फीडिंग इंडिया ने शहर को कुल 5 फ्रिज दिए। इन फ्रिज का लक्ष्य गरीबों व कमजोर लोगों तक खाना पहुंचना है। इसका शुभारंभ शहर के एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने किया और सरहना करते हुए कहा कि हम सब लोगो को इस मुहिम का साथ देना चाइए जिससे इसका लक्ष्य पूरा हो सके व जरूरतमंद लोगों तक इसका लाभ प्राप्त हो सके। फ्रिज के शुभारंभ में आसपास के लोग और फीडिंग इंडिया टीम के साहिब, हर्षित, उज्जर, आदित्य , प्रणय, सुमित, मोनिका, सपृती और यश मौजूद रहे। अधिक जानकारी व पार्टी फंक्शन का खाना दान करने के लिए9871178810 पर संपर्क करे। फीडिंग इंडिया को www.feedingindia.org वेबसाइट के द्वारा भी संपर्क कर सकते है।



Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा