गिल प्रथम श्रेणी में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय


त्रिनिदाद - बल्लेबाज़ शुभमन गिल की नाबाद 204 रन और कप्तान हनुमा विहारी की नाबाद 118 रन की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ए ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 365 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित करने के साथ वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ तीसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन मैच में अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में शुभमन ने 248 गेंदों की पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 204 रन बनाये और इसी के साथ वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गये हैं। उन्होंने 19 वर्ष 334 दिन की आयु में यह कामयाबी हासिल की है। इससे पहले यह रिकार्ड गौतम गंभीर के नाम था जिन्होंने वर्ष 2002 में इंडिया बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 वर्ष 124 दिन की आयु में 218 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। इससे पहले भारत ए ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत कल के तीन विकेट पर 23 रन से आगे बढ़ाते हुये की। शाहबाज़ नदीम पांच रन और शुभमन ने दो रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। नदीम अपने स्कोर में इजाफा नहीं कर सके और चौथे बल्लेबाज़ के रूप में जल्द आउट हो गये। उन्होंने केवल 13 रन बनाये और अकीम फ्रेज़र ने उन्हें बोल्ड कर भारत ए के 50 रन पर चार विकेट निकाल दिये। हालांकि यहां से भारत ए के लिये शभमन और कप्तान विहारीने परीस्थति पल यति पलट डाली और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने धुआंधार पारियों के साथ पांचवें विकेट के लिये 350 रन की जबरदस्त तिहरी शतकीय साझेदारी करते हये भारत ए को 90 ओवर के खेल में चार विकेट के नकसान पर 365 की मजबत स्थति में पहुंचाया और साथ ही पारी भी घोषित कर दी।दायें हाथ के बल्लेबाज़ शुभमन ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुये अपनी 248 गेंदों की पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाये और नाबाद 204 रन की रिकार्ड पारी खेलीपहली पारी में शून्य पर फ्रेज़र की गेंद पर पगबाधा हुये शुभमन ने दूसरी पारी में पासा बिल्कुल पलट दिया। युवा बल्लेबाज़ के नाम अब 11 प्रथम श्रेणी करियर में चार 100 से अधिक स्कोर दर्ज हो गये हैं जबकि पांच अर्धशतक शामिल हैंशुभमन का ए टीम के साथ प्रदर्शन असाधारण रहा है और उन्होंने इस मैच से पहले तक 62, 77, 69 और 40 रन की पारियां खेली हैं। हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौजूद विराट कोहली की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय टीम में शुभमन को जगह नहीं दी गयी जिसपर उन्होंने निराशा व्यक्त की थी। भारत ए की पारी में चेमार होल्डर को 88 रन पर सर्वाधिक दो विकेट मिले जबकि मिगुएल कमिंस और अकीम फ्रेजर को एक एक विकेट हाथ लगा। बड़े लक्ष्य के सामने विंडीज़ ए अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना चुकी है। फिलहाल मोंटसिन 15 और जेरेमी सोलोजानो 20 रन बनाकर नाबाद हैं। कैरेबियाई टीम भारतीय टीम के स्कोर से 336 रन पीछे है और उसके 10 विकेट शेष हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा