मैच फिक्सिंग में शामिल हांगकांग के खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध
दुबई - अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हांगकांग के खिलाड़ी इरफान अहमद और नदीम अहमद पर भ्रष्टाचार के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया है जबकि टीम के एक अन्य सदस्य हसीब अमजद पर पांच वर्ष का बैन लगाया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जांच के दौरान पाया कि ये तीनों खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल थे। इन खिलाड़ियों पर स्काटलैंड और कनाडा के खिलाफ मैच के दौरान मैच फिक्स करने का आरोप है। इरफान पर नौ मामलों में आरोप साबित हुए हैं जिसमें फिक्सिंग सहित अन्य कई आरोप शामिल हैं जबकि नदीम और अमजद पर तीन-तीन आरोप साबित हुए हैंआईसीसी के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा, “इन खिलाड़ियों पर लंबे समय से मैच प्रभावित करने पर जांच चल रही थीइन खिलाड़ियों का आचरण पूर्वकृत और परिष्कृत था। इन खिलाड़ियों पर स्काटलैंड और कनाडा के खिलाफ मैच फिक्स करने के आरोप हैं।"