ओटीटी प्लेटफॉर्ल्स का है सुनहरा भविष्य, राप्ची ऐप का हुआ अनावरण


मुम्बई - पूर्व प्रोडूसर, वॉटर - ड्रॉप एंटरटेनमेंट के एमडी और राची के फाउंडर धरम गुप्ता ने बताया की राची ऐप के लोगो का अनावरण कार्यक्रम है। यह ऐप सितम्बर से स्ट्रीम होना शुरू होगा। आज की डेट में हम जितने भी ऐप्स देख रहे हैं हमारा उनसे काफी अंतर है, सबसे बड़ी बात ये है की हमने इसे एक साल तक फ्री रखा हुआ है। यह ऐप प्लेटफार्म लाने का एक मकसद था, जितने भी नए प्रोडूसर्स हैं जिन्हे कंटेंट बनाना है, कंटेंट अच्छा बना सकते हैं लेकिन बड़े ऐप्स तक उनकी एप्रोच नहीं है, उनको हमारा प्लेटफार्म चांस देगा। हमने सारी शैलिओं को ओपन रखा है। आजकल जैसे बहुत सारे ऐप पर सेक्सी सीरीज चल रही हैं हमने बहुत लिमिटेशन में उसे रखा हुआ है। हाँ, लेकिन ये एक मनोरंजन का जरिया है। आप जब भी उसे हाथ में लेंगे आपको फील आएगा की फैमिली अवे फ्रॉम फैमिली। राची एक चाइनीज़ शब्द है जिसका अर्थ है महान तकनीक, इसी से प्रेरणा लेकर हमने राची नाम रखा। हमने विश्व की ६ कंपनियों के साथ टाई अप किया है। एक साल तक फ्री रहने के बाद १० रूपए प्रति माह दर लगेंगीहमारी कंपनी का नाम है वाटर ड्राप एंटरटेनमेंट जिसके बैनर तले ये ऐप लांच होगी। अच्छी फिटनेस का जसलीन मठारू का राज़ है की खूब सारा खाओ और खूब सारी एक्सरसाइज करो। ऐसा खुद उन्होंने राची ऐप लोगो के अनावरण कार्यक्रम में मीडिया बाईट में बताया। यह प्लेटफार्म न्यूकमर्स और एक्टर्स के लिए अच्छा है। मुझे यह पता चला है की ये लोग राची के माध्यम से सिर्फ एक चीज़ पर न फोकस करके कई चीज़ों पर फोकस कर रहे हैं। इसमें वेब सीरीज भी होगी शार्ट फि म्स भी होंगी। नए डायरेक्टर्स और एक्टर्स के लिए अच्छा मौका है। जब आप दुसरे प्लेटफॉर्स देखते हैं तो उसमे कंटेंट ऐसे होते हैं जिन्हे आप परिवार के संग नहीं देख सकते। इनका कंटेंट ज्यादातर एडल्ट नहीं होगा।' बिग बॉस के बारे में बात करते हुए जसलीन ने कहा की वह लोग शो की कोई भी जानकारी सामने नहीं आने देते और जब शो ऑन एयर जाता है तब आपको ऑन द स्पॉट पता चलता है की क्या होने वाला है। गौहर खान ने ऐप लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया और मीडिया इंटरैक्शन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए, मैं यहां हूं क्योंकि जो लोग इस मंच को लॉन्च कर रहे हैं वे मेरे बहुत करीब हैं और हमारे बीच एक लंबा जुड़ाव है। बहुत सारा अच्छा और दिलचस्प कंटेंट सामने आ रहा है। बिग गन्स हैं लेकिन अब जो लोग आ रहे हैं उन्हें अच्छा कंटेंट लाना चाहिए जो सभी को पसंद आए और सभी के लिए मनोरंजक हो। मेरे पास एक बड़ा प्रोजेक्ट आ रहा है जो एक और वेब शो है और मुझे हर बार कुछ अलग करना पसंद है। मैं टीम को लॉन्च के लिए शुभकामनाएं देती हूँ।' कार्यक्रम में देवोलीना भट्टाचर्जी, टिक टोक स्टार कंगना शर्मा, ज्योत्सना चंदोला, गन्दी बात वेब सीरीज ३ की अदाकारा गेहना वसिष्ठ, निगार खान, गौहर खान, जसलीन मठारू, राहुल रॉय, पिया रोमीर, हेमंत बिरजे आदि स्टार्स उपस्थित थे।



Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा