प्रधानमंत्री मोदी से मिली पुसरला वेंकट सिंधू

 



किरण रिजिजू, पुलेला गोपीचंद, सिंधू, कोच किम जी यून, सिंधू के पिता पीवी रमन्ना, प्रधानमंत्री मोदी के साथ


नयी दिल्ली  - विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली पी वी सिंधू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सिंधू आज ही स्वदेश लौटी हैं। लौटने के बाद पहले वह खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू से और बाद में श्री मोदी से मिलीं। मुलाकात के बाद श्री मोदी ने सिंधू के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत का गौरव, एक चैंपियन जिसने देश में स्वर्ण पदक के साथ देश को गौरान्वित किया। पी वी सिंधू से मिलकर प्रसन्नता हुई। उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।” इस मौके पर श्री रिजिजू और सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे। सिंधू ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता था। सिंधू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा