सरकार बफर स्टॉक से प्याज की दैनिक आपूर्ति में करेगी वृद्धि
उपभोक्ता कार्य विभाग ने शुक्रवार को सचिव (उपभोक्ता कार्य) अविनाश के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी हितधारकों के साथ प्याज, दाल और तिलहन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा की। समिति ने दिल्ली में सरकार के बफर स्टॉक से प्याज की दैनिक आपूर्ति में काफी वृद्धि करने का निर्णय लिया और इसके साथ ही नैफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) को पीएसएफ (प्राइस स्टेबिलाइजेशन फण्ड) बफर से स्टॉक जारी करने का निर्देश दिया, ताकि उचित दरों पर ज्यादा उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। समिति ने इस तथ्य को ध्यान में रखा कि प्याज का आयात मुक्त (खुले सामान्य लाइसेंस के तहत) है और वर्तमान में सरकारी बफर में प्याज का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर प्याज की आपूर्ति में और ज्यादा वृद्धि की जा सकती हैदिल्ली और इसके आसपास के राज्यों के पुलिस प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपर थत थे और उनसे नियमित रूप से बैठकें करने को कहा गया, ताकि विशेषकर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ आसपास के राज्यों में भी जमाखोरी की निरंतर चेकिंग सुनिश्चित की जा सके। दिल्ली के आसपास के सभी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से जमाखोरों और मुनाफाखोरों से जुड़े अपने उपलब्ध डेटा को साझा करने को भी कहा गया जिससे कि अंतर-राज्य प्रवर्तन और ज्यादा कारगर ढंग से संभव हो सके। समिति ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों को दिल्लीएनसीआर के आसपास के प्रवेश केंद्रों की समुचित चेकिंग करने का निर्देश दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपूर्ति किया गया माल सीमा पर ही न अटका रहे और इस वजह से प्याज की कृत्रिम किल्लत न हो।