श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में पूरी तरह फ्लॉप साबित
> लाथम को मैन ऑफ द मैच और वाटलिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
कोलंबो - ओपनर टॉम लाथम की 154 रन की जबरदस्त पारी और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के नाबाद 105 रन की शतकीय पारी तथा गेंदबाजों की आक्रमक प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को श्रीलंका को पारी और 65 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। न्यूजीलैंड ने लाथम के 251 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 154 रन, वाटलिंग के नाबाद 105 रन और ग्रैंडहोम के 83 रन की बदौलत पहली पारी में छह विकेट पर 431 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 187 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर लीन्यूजीलैंड की ओर से वाटलिंग ने नाबाद 105 रन में नौ चौके और ग्रैंडहोम ने 83 रन की पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। मैच के अंतिम दिन श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में पूरी तरह बिखर गई। उसके पांच विकेट महज 32 रन पर गिर गएआधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। डिकवेला ने छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका और श्रीलंका की टीम 122 रन पर सिमट गई। लाथम को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और वाटलिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड और श्रीलंका को एक-एक मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 60-60 अंक मिलेआईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्टों की सीरीज में एक टेस्ट में जीत से 60 अंक मिलते हैं। इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 431 रन बनाकर मैच के अंतिम दिन पारी घोषित कर दी और 187 रनों की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में पूरी तरह फ्लॉप साबित रहा। न्यूजीलैंड की टीम से पहली पारी में कप्तान केन विलियम्सन ने 20, रॉस टेलर 23 और हेनरी निकोल्स ने 15 रन का योगदान दिया जबकि टिम साउदी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवा परेरा ने 114 पर तीन, लसित एंबुलडेनिया ने 156 रन लुटाकर दो और लाहिरु कुमारा ने 115 रन देकर एक विकेट लिया। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 21, कुशल मेंडिस 20, सुरंगा लकमल 14 और एंजिलो मैथ्यूज ने सात रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 17, टिम साउदी ने 15, एजाज पटेल ने 31 और विलियम समरविले ने 49 रन देकर दो-दो विकेट लिए जबकि ग्रैंडहोम ने आठ रन देकर एक विकेट लिया।