तमिलनाडु की अर्चना सुसीनदरन ने 23.39 सेकेंड में जीती 200 मीटर रेस
- 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप -
> पुरूषों और महिलाओं की 5000 मीटर की दौड़ तमिलनाडु के जी लक्ष्मण ने बाजी मारी।
>5000 मीटर दौड़ में मेजबान उत्तर प्रदेश की पारूल चौधरी ने अपना सर्वश्रेष्ठ समय 17:51.38 निकाल कर जीत हासिल की।
लखनऊ - तमिलनाडु की अर्चना सुसीनदरन ने 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन मंगलवार को अपनी ही टीम की वी रेवती को पछाड़ते हुये महिलाओं की 200 मीटर रेस जीत ली। पीएसी स्टेडियम में शुरू हुयी चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन अर्चना ने उमस भरी गर्मी के बीच शानदार शुरूआत करते हुये यह दूरी 23.39 सेकेंड में पूरी की जबकि उनकी साथी ने 23.59 सेकेंड का समय लिया। पुरूषों और महिलाओं की 5000 मीटर की दौड़ तमिलनाडु के जी लक्ष्मण ने बाजी मारी। उन्होने आंध्र प्रदेश के बुगाथा श्रीनू के मुकाबले एक मिनट कम समय लेते हुये जीत हासिल की। उधर, राष्ट्रीय चैंपियन केरल की सौम्या बी ने 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में कड़े मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी को हरा दिया। उन्होंने एक घंटा 48 मिनट 19.35 सेकेंड में यह दूरी तय की। 5000 मीटर दौड़ में मेजबान उत्तर प्रदेश की पारूल चौधरी ने अपना सर्वश्रेष्ठ समय 17:51.38 निकाल कर जीत हासिल की जबकि तमिलनाडु की यल सूर्या 17:51.88 के साथ दूसरे और महाराष्ट्र की आरती पाटिल तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में पंजाब के नवजीत कौर ढिल्लों ने बाजी मारी। उन्होंने 55.42 मीटर डिस्क फेंक कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पश्चिम बंगाल के सुरवि विश्वास का भरोसा डगमगा दिया। हैमर थ्रो में राजस्थान की मंजूबाला 57.71 मीटर के साथ अव्वल रही जबकि हरियाणा की ज्योति जाखड 55.71 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद में केरल की अथीरा सोमराज का जलवा रहा। उन्होने 1.76 मीटर की ऊंचाई पारकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि असम की लईम नाजरी दूसरे स्थान पर रही। चार गुणा 400 मीटर रेस में केरल की टीम अव्वल रहीं जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर रही। चार दिवसीय एथलेटिक्स मीट में हिस्सा ले रहे खिलाडियों की कोशिश दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की है। इस चैंपियनशिप में प्रशंसकों और चयनकर्ताओं की निगाहें पारुल चौधरी, अफजल और एशियाई चैंपियनशिप में लगातार दो बार स्वर्ण जीतने वाली 1500 मीटर की एथलीट पीयू चित्र पर है जबकि एशियाई चैंपियन चैंपियन इलाहाबाद के अजय कुमार सरोज, 400 मीटर की एथलीट जिश्ना मैथ्यू का प्रदर्शन भी अहम होगा। रायबरेली एक्सप्रेस के नाम से मशहूर सुधा सिंह ने हालांकि मैराथन में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन इस मीट में सुधा 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगीसुधा ने कहा कि निश्चित तौर पर लखनऊ में हो रही चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मैं 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।