उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 75.26 करोड़ की लागत से 59.08 किलोमीटर की बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास 

सरकार गांव, गरीब , किसान ,नौजवान एवं महिलाओं की उन्नति के लिए कृतसंकल्पित: केशव प्रसाद मौर्य


सरकार की कन्या सुमंगला योजना लड़कियों के विकास के लिए मील का पत्थर: मौर्य      



लखनऊ : उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज केपीएस कॉलेज भरवारी जनपद कौशांबी मे आयोजित 'मेरी बेटी - मेरा स्वाभिमान' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए 75.26 करोड़ की लागत से 59.08 किलोमीटर लंबी बनने वाली सड़कों का बटन दबाकर शिलान्यास किया। 'मेरी बेटी- मेरा स्वाभिमान' कार्यक्रम में कुल 20 लड़कियों को  स्कूटी की चाबी  प्रदान कर लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि, केंद्र एवं राज्य की सरकार गांव, गरीब, किसान व नौजवान एवं महिलाओं की उन्नति एवं सम्मान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के विकास एवं प्रगति के लिए सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना संचालित की जा रही है । जिसके अंतर्गत लड़कियों की जन्म लेने से लेकर उनकी पढ़ाई तक सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में उनके खाते में ₹15 हजार दिए जाने की व्यवस्था की गई है, जिससे  लड़कियां अच्छे ढंग से पढ़ सकती हैं और स्वावलंबी बन सकती हैं । विधायक श्री संजय गुप्ता द्वारा सड़को के निर्माण किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा की जनता की सुविधा और कल्याण के लिए जो भी आवश्यक है, उसको पूरा किया जाएगा । उन्होंने सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि प्रयागराज से बनने वाली रिंग रोड के कारण ओवरब्रिज तो बनेगा ही। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण एवं सुधार का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर लोगों को पौधे  वितरण  किये गये। उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वह पौधे लगाये व उनकी सुरक्षा अपने बच्चे की तरह करें। उन्होने वृक्षो के महत्त्व के बारे में  प्रकाश डाला और कहा कि  वृक्षो को बच्चों की तरह रक्षा करने का सभी लोग संकल्प लें।

 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा