विश्व के 100 महानतम स्थानों की सूची में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'


गांधीनगर। टाइम पत्रिका की ओर से 2019 में विश्व के महानतम स्थानों को लेकर जारी दूसरी वार्षिक सूची में गुजरात की 597 फुट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' और मुंबई के सोहो हाउस ने अपनी जगह बनाई है। यह सूची 100 नए और नए गौर करने लायक गंतव्य स्थानों का संकलन है, जिनका तत्काल अनुभव किया जाना चाहिए। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है। वहीं, मुंबई का फैशनेबल सोहो हाउस 11 मंजिला इमारत में स्थित है जहां से अरब सागर नजर आता है। इसमें एक पुस्तकालय, 34 सीटों वाला एक सिनेमाघर और खुली छत में बना एक बार और पुल हैं। सरदार सरोवर बांध पर बनाई गई विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का पीएम नरेंद्र मोदी पिछले साल 31 अक्टूबर को उद्घाटन किया था, जिसके बाद सरदार पटेल की प्रतिमा को 1 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। तब से लेकर अब तक 20.68 लाख लोग दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का दीदार करने के लिए पहुंच चुके हैं, जिससे 53.49 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। आने वाले दिनों में यहां दूसरे प्रोजेक्ट्स भी शुरू होने वाले हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। 9 अगस्त को नर्मदा डैम में पानी ऐतिहासिक स्तर से ऊपर जाने पर उसके दरवाजे खोलने पड़े, जिसके बाद से पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी। अगस्त महीने की 20 तारीख तक स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और नर्मदा डैम को देखने के लिए सवा लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं, जिससे 20 दिनों में 2 करोड़ 97 लाख 31 हजार 140 रुपये की इनकम हुई। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और इस इलाके में रिवर राफ्टिंग, फ्री वाई फाई सेवा, क्रोकट्स गार्डन, बटरफ्लाय गार्डन, एकता नर्सरी, ज़रवानी इको टूरिज़म, जुरासिक पार्क, सफारी पार्क, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, मिरर मेज़, आरोग्य वन, एकता मोल, जेटी (बोटिंग), डिजिटल फारेस्ट वर्ल्ड जैसे करीब 40 जितने प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं, जिनका 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किया जायेगा


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा